दो दर्जन क्रिकेटरों ने आजमाई किस्मत

फैजाबाद : बीसीसीआइ बोर्ड ट्राफी के लिए चल रही टीम चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अंडर-23 क्रिकेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:29 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:29 PM (IST)
दो दर्जन क्रिकेटरों ने आजमाई किस्मत
दो दर्जन क्रिकेटरों ने आजमाई किस्मत

फैजाबाद : बीसीसीआइ बोर्ड ट्राफी के लिए चल रही टीम चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अंडर-23 क्रिकेटरों का जोनल ट्रायल डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान के मैदान पर रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें दो दर्जन क्रिकेटरों ने भाग लिया। गेंदबाजों की स्पीड, लाइन-लेंथ, ¨स्वग आदि को परखा गया तो बल्लेबाजों के हुक-पुल शाट्स, बैकफुट, फ्रंट फुट ड्राइव, डिफेंस आदि का आंकलन किया गया। जिला क्रिकेट संघ के सचिव उमेर अहमद ने बताया कि उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निर्देशानुसार अंडर-23 के 12 खिलाड़ियों की सूची मुख्यालय को भेजनी है। इसी को ध्यान में रखकर ट्रायल के आधार पर बेस्ट 12 खिलाड़ियों की सूची यूपीसीए को भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि कानपुर में प्रदेश टीम चयन के लिए होने वाले मुख्य ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को भाग लेना है।

chat bot
आपका साथी