दीक्षांत समारोह आज, 631 को डिग्री, 23 को स्वर्ण पदक

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू की सकारात्मक सोच व शिक्षा के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 04 Sep 2019 06:25 AM (IST)
दीक्षांत समारोह आज, 631 को डिग्री, 23 को स्वर्ण पदक
दीक्षांत समारोह आज, 631 को डिग्री, 23 को स्वर्ण पदक

अयोध्या : आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विवि का 21वां दीक्षा समारोह चार सितंबर को प्रात: दस बजे से शुरू होगा। मुख्य अतिथि प्रख्यात मौसम विज्ञानी डॉ.लक्ष्मण सिंह व अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। पद्मश्री डॉ.राजेंद्र सिंह परौदा को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। 631 विद्यार्थियों को उपाधि व 23 को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। मंगलवार को हुए रिहर्सल में कुलपति प्रो. जेएस संधू, कुलसचिव डॉ. एके गंगवार, प्रसार निदेशक डॉ.एपी राव सहित अन्य शामिल रहे। आयोजन प्रशासनिक भवन के बगल स्थित कृषि प्रबंधन महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में होगा।

उधर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने परिसर का भ्रमण कर तैयारियों व सुरक्षा का जायजा लिया। कुलाधिपित आनंदीबेन पटेल हेलीकाप्टर से सीधे विवि पहुंचेंगी। अपराह्न ढाई बजे से सरकारी योजनाओं के प्रस्तुतिकरण का अवलोकन व साढ़े तीन बजे रोटरी एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भेंट करेंगी और इसी के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी।

-------

इन्हें मिलेगा पदक

अयोध्या: दीक्षा समारोह में 23 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा। कुलाधिपति स्वर्ण पदक पाने वालों में कृषि स्नातक की छात्रा अजिता सिंह, पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन से स्नातक की छात्रा ऐश्वर्या श्रीवास्तव, उद्यान विज्ञान महाविद्यालय के स्नातक छात्र शिवम मिश्रा, गृहविज्ञान की स्नातक छात्रा अंजली यादव तथा परास्नातक पशुचिकित्सा के छात्र राकेश कुमार गुप्ता हैं। कुलपति स्वर्ण पदक पाने वालों में कृषि स्नातक की छात्रा अनुषी, कृषि स्नातक आजमगढ़ परिसर के छात्र राघव तिवारी, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन के स्नातक छात्र पंकज कुमार जायसवाल, उद्यान विज्ञान महाविद्यालय के स्नातक छात्र कुलदीप, मत्स्य महाविद्यालय की स्नातक छात्रा समृद्धि गुरनानी , बीटेक कृषि अभियंत्रण के आनंद मिश्र, स्नातक गृह विज्ञान की छात्रा प्रीति मौर्य तथा परास्नातक कृषि के छात्र गोपालकृष्ण तिवारी हैं। इसी तरह कृषि स्नातक के शिवम पटेल, कृषि स्नातक आजमगढ़ परिसर के जितेंद्र सिंह यादव, पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन के स्नातक प्रभात कुमार गौतम, उद्यान विज्ञान महाविद्यालय के स्नातक पुतान यादव, मत्स्य महाविद्यालय के स्नातक आशीष साहू, बीटेक मैकेनिकल इंजीनियरिग के दीपक पांडेय तथा स्नातक गृह विज्ञान की छात्रा आकांक्षा को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।

------

इन शोधार्थियों को स्वर्ण पदक

इसी क्रम में पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय के पशु पोषण विभाग के शोध छात्र वीरेंद्र बहादुर सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग के शोध छात्र मनीष कुमार सिंह को कुलपति स्वर्ण पदक तथा कृषि महाविद्यालय के शस्य विज्ञान विभाग के छात्र विपुल सिंह को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी