पूर्व अध्यक्ष समेत कई सीजेएम अदालत में तलब

फैजाबाद : मुख्य न्यायिक अधिकारी वरुणमोहित निगम की अदालत ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विजयकुमार ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 11:06 PM (IST)
पूर्व अध्यक्ष समेत कई सीजेएम अदालत में तलब
पूर्व अध्यक्ष समेत कई सीजेएम अदालत में तलब

फैजाबाद : मुख्य न्यायिक अधिकारी वरुणमोहित निगम की अदालत ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विजयकुमार गुप्त, तत्कालीन प्रकाश अधीक्षक रामअनुज यादव एवं ठेकेदार मनोजकुमार श्रीवास्तव को आइपीसी की धारा 420 में 18 अक्टूबर को तलब किया है। वर्ष 2016 में एलइडी स्ट्रीट लाइट खरीद में हुए भ्रष्टाचार में रामनगर वार्ड की पूर्व सभासद मुस्कान सावलानी ने 156 (3) के तहत एफआइआर दर्ज कराने के लिए सीजेएम अदालत में प्रार्थनापत्र दिया था। उसी में सुनवाई के बाद विजयकुमार गुप्त व अन्य को प्रथम²ष्टया प्रकरण को गंभीर मानते हुए अदालत में तलब किया है।

पत्रकार वार्ता में पूर्व सभासद एवं सपा महिला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुस्कान सावलानी ने यह जानकारी दी। उनके साथ अधिवक्ता रामकिशुन यादव एवं विश्व कुमार मिश्र भी रहे। दोनों अधिवक्ताओं ने बताया कि प्रकरण 500 स्ट्रीट लाइट खरीद का है। 25.73 लाख रुपये का भुगतान ठेकेदार को किया गया। इसी की खरीद में बाजार भाव से अधिक भुगतान कर सरकारी धन में गोलमाल किया गया।

chat bot
आपका साथी