देवा में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का अभिनंदन

ष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्यष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्यष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्यष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्यष्टक्चस्श्व ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 May 2019 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2019 11:45 PM (IST)
देवा में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का अभिनंदन
देवा में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का अभिनंदन

अयोध्या : उसरू अमौना स्थित देवा इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं के टॉप टेन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रबंधक सहदेव उपाध्याय, प्रधानाचार्या नमिता मिश्रा व उपस्थित अभिभावकों ने इस समारोह की शुरुआत की। इस दौरान पहले इंटरमीडिएट में 81.80 फीसद अंकों के साथ उच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा इशिता सरोज को प्रबंधक ने शील्ड प्रदान की।

इसी क्रम में रुचि 80.60, किरन 80.20 फीसद अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं। चौथे स्थान पर आर्यभूषण 79.60 रहे। 79.40 फीसद के साथ आरती चौरसिया पांचवे स्थान पर रही। सम्मानित किये जाने वालों में अर्पिता कौशल, आकृति पांडेय, अमान खान, ऐश्वर्या दुबे, हर्ष पांडेय व आभूषण चौरसिया, आंचल वर्मा, वैशाली सिंह, निखिल मौर्य, आंचल दुबे, अविनाश पटेल, योगेश चौहान, अभय ओझा, अमन शुक्ल, अंजली पाठक, कीर्ति पांडेय, रितिक पटेल व आंचल चौहान को प्रबंधक ने शील्ड प्रदान की। इस अवसर पर कोआर्डिनेटर पूर्णिमा पांडेय, सुनील जायसवाल सहित मौजूद रहे। संचालन शिक्षक घनश्याम यादव ने किया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी