सावधान! शहर में हो चुकी महिला ठगों की दस्तक

व्यापारी सचेत हो जाएं। खासकर सराफा व्यापारी, इसलिए कि शहर में महिला ठगों की दस्तक हो चुकी है। जरा भी असावधानी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। शहर में हुई वारदात ने इस गिरोह के सक्रिय होने का सूबत दे दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 26 Dec 2018 11:28 PM (IST)
सावधान! शहर में हो चुकी महिला ठगों की दस्तक
सावधान! शहर में हो चुकी महिला ठगों की दस्तक

अयोध्या : व्यापारी सचेत हो जाएं। खासकर सराफा व्यापारी। शहर में महिला ठगों की दस्तक हो चुकी है। जरा सी असावधानी बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। शहर में वारदात ने इस गिरोह के सक्रिय होने का सुबूत दे दिया है। शहर के एक प्रतिष्ठान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ठगों ने लाखों के जेवरात पार कर दिए। व्यापारी के हाथ में सिर्फ सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें महिला ठगों की करतूत कैद है। वारदात से सबक लेते हुए अपने सामान की रक्षा खुद करें, क्योंकि पूर्व में ऐसी वारदातों में पुलिस की नाकामी सामने आ चुकी है।

चौक में सराफा व्यापारी को झांसा देकर गहने पार करने व रौनाही थाना क्षेत्र की सुच्चितागंज बाजार में सराफा व्यापारी की दुकान से महिला ठगों के गहने पार करने की घटना को बीते साल भर से अधिक हो चुका है, जिसके खुलासे में पुलिस नाकाम है। इसलिए सजग होने की ज्यादा जरूरत आप को है। मंगलवार को कैंट थाना क्षेत्र के निवायां निवासी व्यापारी अवि आनंद मन्नू के आभूषण की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंची महिला ठगों ने सवा लाख रुपये के सोने के कंगन पार कर दिए। व्यापारी ने तहरीर पुलिस को सौंप दी है।

बरतें ये सावधानी

-गहने दिखाते समय अपना ध्यान ग्राहक पर केंद्रित रखें।

-गहने बेचने एवं खरीदने वाली महिलाओं से भी सावधान रहें।

-ग्राहक के पसंद न आने पर आभूषण को तत्काल सुरक्षित कर लें।

-सराफा व्यवसायी दुकान बंद करने के बाद गहने और नकदी लेकर न चलें।

-संदिग्ध मालूम होने पर गहने आदि न खरीदें और न ही गिरवी रखें।

-रात में ऐसा लगे कि पीछा हो रहा है तो सुरक्षित स्थान पर रुकें।

-घटना की सूचना डॉयल-100 व पुलिस अधिकारियों को दें।

chat bot
आपका साथी