होली से पहले सीसी कैमरे की नजर में होगा जिला

अयोध्या होली से पहले जिले की सुरक्षा निगरानी व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के प्रमुख इलाके व बाजार सीसी कैमरे की निगरानी में होंगे। अयोध्या पुलिस की मंशा जिले की निगरानी को हाईटेक बनाने की है। बजट को लेकर चिता में पड़े सुरक्षा तंत्र को अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्त और मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के सहयोग ने नई ऊर्जा प्रदान की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:30 PM (IST)
होली से पहले सीसी कैमरे  की नजर में होगा जिला
होली से पहले सीसी कैमरे की नजर में होगा जिला

अयोध्या : होली से पहले जिले की सुरक्षा निगरानी व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक के प्रमुख इलाके व बाजार सीसी कैमरे की निगरानी में होंगे। अयोध्या पुलिस की मंशा जिले की निगरानी को हाईटेक बनाने की है। बजट को लेकर चिता में पड़े सुरक्षा तंत्र को अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्त और मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ के सहयोग ने नई ऊर्जा प्रदान की है। दोनों विधायकों की निधि से कैमरे उपलब्ध हो चुके हैं, जिन्हें लगाने की तैयारी चल रही है। साथ ही सांसद लल्लू सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू और शोभा सिंह की निधि से भी कैमरे लगवाए जाएंगे। जिले की सुरक्षा व निगरानी के लिए जनप्रतिनिधियों की निधि से मिले सहयोग ने पुलिस को काफी राहत दी है। एसएसपी आशीष तिवारी ने इस व्यवस्था को मुकम्मल बनाने की जिम्मेदारी सीओ सिटी अरविद चौरसिया को सौंपी है। खास बात ये है कि सीसी कैमरे वायरलेस हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा सकता है। इनका कंट्रोल रूम नजदीकी थाना व चौकी पर बनाए जाएंगे। इन्हें मोबाइल से भी कनेक्ट करने की योजना है कि ताकि उच्चाधिकारी जब चाहे किसी भी क्षेत्र की गतिविधि को देख सकते हैं।

शहर में छह स्थानों पर पुलिस पहले ही सीसी कैमरे लगवा चुकी है। कसाबबाड़ा, अशफाक उल्ला खां कॉलोनी, टकसाल, पुरानी मछली मंडी व बेनीगंज तिराहे पर कैमरे लगवाए गए हैं। शहर के रिकाबगंज चौराहे पर चार कैमरे और बढ़ाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुचेरा-शाहगंज मार्ग पर दो, इनायतनगर बाजार में दो, पलिया चौराहा क्षेत्र में चार, अमानीगंज में दो व खंडासा में दो कैमरे लगवाए जाएंगे। छेड़छाड़, लूट, छिनैती सहित यातायात नियम तोड़कर भागने वालों की पहचान करने में अभी पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

............

सीसी कैमरे लगने के लिए जनप्रतिनिधियों से मिला सहयोग सुरक्षा व निगरानी को और पुख्ता बनाने में काफी मददगार साबित होगा। होली से पहले अधिकांश स्थानों पर कैमरे सक्रिय कराने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जा चुका है।

अरविद चौरसिया, सीओ सिटी

chat bot
आपका साथी