अविवि मुख्य परीक्षा में धरे गए 15 नकलची

अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में गुरुवार को सचल दल ने 81 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 15 छात्र एवं एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए। प्रथम पाली की परीक्षा में हनुमान प्रसाद कृषक महाविद्यालय रुद्रपुरभगाही अंबेडकरनगर में एक राजा देवीबक्श सिंह अवधराज महाविद्यालय डुमरियाडीह गोंडा में छह श्रीछत्रपति शाहू महाराज महाविद्यालय मनकापुर गोंडा में चार सूर्यबख्स सिंह महाविद्यालय रुदौली अयोध्या में एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 20 Feb 2020 06:06 AM (IST)
अविवि मुख्य परीक्षा में धरे गए 15 नकलची
अविवि मुख्य परीक्षा में धरे गए 15 नकलची

अयोध्या : अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में गुरुवार को सचल दल ने 81 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 15 छात्र एवं एक छात्रा अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए। प्रथम पाली की परीक्षा में हनुमान प्रसाद कृषक महाविद्यालय रुद्रपुरभगाही अंबेडकरनगर में एक, राजा देवीबक्श सिंह अवधराज महाविद्यालय डुमरियाडीह गोंडा में छह, श्रीछत्रपति शाहू महाराज महाविद्यालय मनकापुर गोंडा में चार, सूर्यबख्स सिंह महाविद्यालय रुदौली अयोध्या में एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। तृतीय पाली में जेडीजेबी आनंद महाविद्यालय धनवारी खेमापुर, अंबेडकरनगर में एक छात्रा तथा चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय नन्सा में तीन छात्र अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़े गए।

18 फरवरी की प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 15 हजार 121 अभ्यर्थियों में से 293 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली में 24 हजार 256 में एक हजार 648 अनुपस्थित रहे। तृतीय पाली में 17 हजार 984 अभ्यर्थियों में 520 ने परीक्षा नहीं दी। विवि के आवासीय परिसर में संचालित पाठयक्रमों में एंड सेमेस्टर की परीक्षा आइईटी संस्थान में शुरू हुई। प्रतिकुलपति प्रो. एसएन शुक्ल ने परीक्षा का निरीक्षण किया। केंद्राध्यक्ष प्रो. रमापति मिश्र ने बताया कि परीक्षा सुबह 10.30 से 1.30 बजे तक आयोजित हो रही है।

chat bot
आपका साथी