अविवि में स्थापित होगा फूल से इत्र बनाने का प्लांट

फैजाबाद : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का प्रयास रंग लाने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 11:28 PM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 11:28 PM (IST)
अविवि में स्थापित होगा फूल से इत्र बनाने का प्लांट
अविवि में स्थापित होगा फूल से इत्र बनाने का प्लांट

फैजाबाद : डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित का प्रयास रंग लाने लगा है। इत्र बनाने के लिए विवि में प्लांट लगाने की कोशिश वीसी ने प्रारंभ की थी। इस ओर मंगलवार को एक अहम कदम बढ़ा। फूल से इत्र बनाने की दिशा में नाका हनुमानगढ़ी के साथ विश्वविद्यालय ने एमओयू किया। विश्वविद्यालय और नाका हनुमानगढ़ी के बीच तीन साल के लिए पहला अनुबंध हुआ।

अनुबंध के मौके पर कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने कहा, इससे युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा। विवि में फूल से इत्र बनाने का प्लांट जल्द लगाया जाएगा। वीसी ने कहा कि ये पॉयलेट प्रोजेक्ट है, इसके अंतर्गत प्रदर्शन भी होगा। इसके अंतर्गत भगवान को चढ़ाए गए फूल को हासिल करने का अनुबंध नाका हनुमानगढ़ी से किया गया है। इन्हीं फूलों से विवि परिसर में इत्र निर्मित किया जाएगा। वीसी ने कहा कि इस प्लांट के लगने से फूलों से हम इत्र, धूप-बत्ती, अगरबत्ती आदि का निर्माण कर सकेंगे। इसके बाद बचने वाले अवशेष को खाद के रूप में प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की समस्या से निपटने की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी। सरकारों के भरोसे रहना ठीक नहीं है। नाका हनुमागढ़ी के महंत रामदास ने विश्वविद्यालय के कुलपति के कार्यों और प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कुलपति के सभी कदम सराहनीय होते हैं, वो जो भी कार्य करते हैं वह ऐतिहासिक होता है। कुलसचिव डॉ. एसएन शुक्ल ने कहा कि कभी-कभी छोटा प्रयास ऐसा बड़ा आकर लेता है कि लोगों के लिए अनुकरणीय हो जाता है। ये प्रयास सफल होने के बाद विश्वविद्यालय का फेस वैल्यू होगा। संचालन पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. जसवंत ¨सह ने किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो. आरएन राय, मीडिया प्रभारी केके वर्मा, अजय कुमार तिवारी, विनय कुमार पांडेय, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. आरके ¨सह, डॉ. नरेश चौधरी सहित अन्य रहे।

chat bot
आपका साथी