कैंपस)) अविवि: बेदाग रही परीक्षाएं, दस करोड़ भी बचाए

ंअयोध्या अवध विवि के कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित का दो साल का कार्यकाल पूरा हो गया। उन्होंने इस मौके पर विवि की दो साल की उपलब्धियों के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 11:51 PM (IST)
कैंपस)) अविवि: बेदाग रही परीक्षाएं, दस करोड़ भी बचाए
कैंपस)) अविवि: बेदाग रही परीक्षाएं, दस करोड़ भी बचाए

अयोध्या : अवध विवि की परीक्षाएं गत दो वर्ष के दौरान बेदाग रही और इसके संचालन पर होने वाले खर्च को काफी कम किया गया। दो वर्ष पहले परीक्षा पर 16 करोड़ खर्च हुए थे, जबकि इस बार छह करोड़ रुपये ही खर्च हुआ। नए सत्र 2019-20 की शुरुआत पर पत्रकारों से मुखातिब कुलपति प्रो.मनोज दीक्षित ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया तकनीक के इस्तेमाल एवं सिस्टम दुरुस्त करने से परीक्षा खर्च कम हुआ। कहा कि आने वाले दिनों में प्रश्नपत्र प्रिटिग समाप्त हो जाएगी तो यह खर्च तकरीबन चार करोड़ रह जाएगा। इंजीनियरिग कॉलेज में प्रश्नपत्र के डिजिटल मोड का सफल प्रयोग हो चुका है। मुख्य परीक्षा में इसका प्रयोग किया जा सकता है। प्रश्नपत्र की छपाई नहीं बल्कि सीधे केंद्रों पर मेल किया जाएगा, जहां आवश्यकता के अनुसार प्रश्नपत्र की छायाप्रति निकालकर परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। कुलपति ने बताया कि इंजीनियरिग की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन डिजिटल तरीके से शुरू हो चुका है। इसे मेडिकल परीक्षाओं में भी लागू की जाएगी। उन्होंने मेडिकल परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने व लखनऊ के यूपीएससी भवन में आठ दिनों में समाप्त कराने को उपलब्धि बताया। कहा, इससे परीक्षा परिणाम जरूर खराब हो सकता हैं पर विद्यार्थी पढ़ने लगेंगे।

कहा, इंजीनियरिग कॉलेज की अनियमिता पर लगाम लगाकर पौने दो करोड़ बकाया फीस वसूली। वीसी ने बताया कि सूबे में फारेस्ट कवर आठ फीसद बढ़ा है, इसमें विवि का बड़ा योगदान है। विवि में रोपित 26 हजार पौधों में से 24 हजार 52 को संरक्षित करने रिकार्ड बनाया गया। इस उपलब्धि पर प्रमाणपत्र स्वरूप सम्मान मिला।

----------------------- अन्य उपलब्धियां

- दो वर्ष में 32 नए पाठक्रम शुरू

- भव्य नया इडीपी भवन बनकर तैयार

-लाइब्रेरी का डिजिटलाइजेशन, फुल एसी स्टडीरूम बना

- मास्ट ऑफ पब्लिक हेल्थ, बीसीए की डिमांड बढ़ी और दो सेक्शन शुरू

- कैंपस वाई-फाई, आप्टिक्स केबिल बिछ रही, अगले महीने सुविधा होगी लांच

-शोधार्थियों के लिए डॉ.राममनोहर लोहिया अध्ययन केंद्र में पढ़ाई अनिवार्य

- उत्तीर्ण छात्रों को घर डिग्री भेजने की सुविधा शुरू, डाकघर से करार

- योग केंद्र, नाड़ी चिकित्सा की ओपीडी शुरू

- साहित्य संवर्धन के लिए बतकही मंच

-वैकल्पिक ऊर्जा का इस्तेमाल शुरू

- सिगल विडो सुविधा शुरू

- वाटर रिचार्ज की सुविधा ----- आगामी योजना

- महिला छात्रावासों की संख्या बढ़ाने की योजना

- व्यवहारिक मनोविज्ञान का कोर्स शुरू करने की योजना

- स्वास्थ्य केंद्र में फिजियोथिरैपी की सुविधा शुरू होगी

- सभी कोर्सों में शिक्षकों की उपलब्धता इसी माह होगी

- दीक्षा भवन के बगल निर्मित भवन का जल्द लोकार्पण

- इंजीनियरिग की कक्षाएं दो शिफ्ट में संचालित करने की योजना

chat bot
आपका साथी