अधिवक्ता से मांगी रंगदारी

फोन करके डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jun 2020 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 10:44 PM (IST)
अधिवक्ता से मांगी रंगदारी
अधिवक्ता से मांगी रंगदारी

बीकापुर : उच्च न्यायालय के अधिवक्ता से फोन पर डेढ़ लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के करनपुर निवासी अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि वह उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में प्रैक्टिस करते हैं। गत 30 मई को उनके मोबाइल पर क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने फोन करके डेढ़ लाख रुपए की रंगदारी मांगी और जब उन्होंने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी