अब शुरू हुआ है अयोध्या का सुंदर कांड : बिदु दारा सिंह

प्रख्यात अभिनेता ने कहा रामजन्मभूमि विवाद का पटाक्षेप होने के बाद पुरानी अयोध्या के साथ नयी अयोध्या भी विकसित की जानी चाहिए. सितारों से सज्जित अयोध्या की रामलीला में हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं बिदु दारा सिंह.

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 12:37 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 05:08 AM (IST)
अब शुरू हुआ है अयोध्या का सुंदर कांड : बिदु दारा सिंह
अब शुरू हुआ है अयोध्या का सुंदर कांड : बिदु दारा सिंह

अयोध्या : रामजन्मभूमि का विवाद कोर्ट में लंबे समय तक लंबित रहते देखना दुखद था, पर गत वर्ष इस विवाद का पटाक्षेप हो गया है और अब अयोध्या का सुंदरकांड शुरू हुआ है। यह उद्गार हैं, महान पहलवान दारा सिंह के पुत्र एवं प्रख्यात अभिनेता बिदु दारा सिंह का। वे पुण्य सलिला सरयू के तट पर स्थित शीर्ष पीठ लक्ष्मणकिला के परिसर में मीडिया से मुखातिब थे। इस परिसर में 17 से 25 अक्टूबर तक बॉलीवुड के सितारों से सज्जित रामलीला संयोजित है और इस रामलीला में हनुमान जी की भूमिका के लिए बिदु दारा सिंह अयोध्या आये हुए हैं। उन्होंने कहा, आज जब अयोध्या इतने सालों के विवाद से मुक्त हो चुकी है, तो इसे बहुत मेहनत से विकसित किये जाने की जरूरत है और पुरानी अयोध्या के साथ एक और अयोध्या विकसित किये जाने की आवश्यकता है, ताकि रामलला का दर्शन करने के लिए आने वालों को समुचित आश्रय मिल सके। बिदु दारा सिंह के अनुसार रामजन्मभूमि का फैसला बहुत पहले आ जाना चाहिए थे, पर देर से ही सही। फैसला आने के बाद कह सकते हैं, देर आये दुरुस्त आये। उन्होंने यह भी कहा कि इस फैसले से दूसरी कौम को दुख नहीं होना चाहिए। सबसे बड़ी चीज अमन और शांति है। फिल्म अभिनेता ने अयोध्या में रामलीला कराने के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी की तारीफ भी की। बताया, 12 अगस्त को रामलीला के बारे में उन्होंने हमें जानकारी दी और इतने कम समय में आज यह प्रस्तुति आप लोगों के बीच है। उन्होंने अयोध्या आने का अवसर प्रदान करने के लिए बॉबी के प्रति आभार जताने के साथ कहा, यदि ऊपर वाले का करम रहा तो हर साल यहां रामलीला की प्रस्तुति देने आता रहूंगा। इस मौके पर मौजूद बॉलीवुड के एक अन्य दिग्गज अभिनेता अवतार गिल ने अयोध्या आने के अवसर को यादगार बताया और विश्वास जताया कि अगले वर्ष जब कोरोना संकट थम चुका होगा, तो अयोध्या की रामलीला और भव्यता से संयोजित की जायेगी। इस मौके पर रामलीला के डाइरेक्टर प्रवेश कुमार, अभिनेता जितेंद्र सिंह साबू आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी