41 शिक्षक औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले

फैजाबाद : जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार का प्रयास रंग लाया। बेपटरी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Aug 2018 12:32 AM (IST) Updated:Tue, 21 Aug 2018 12:32 AM (IST)
41 शिक्षक औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले
41 शिक्षक औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले

फैजाबाद : जिलाधिकारी डॉ. अनिलकुमार का प्रयास रंग लाया। बेपटरी बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अध्यापकों की उपस्थित में सुधार दिखने लगा। यह सुधार सोमवार को कराए गए स्कूलों के निरीक्षण में दिखा। 96 अधिकारियों की टीम को 172 स्कूलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निरीक्षण के लिए पूर्वाह्न सात बजे विद्यालय के लिए टीम को डीएम कैंप आफिस से रवाना किया गया। 36 अधिकारियों की टीम को तारुन ब्लॉक तथा 60 अधिकारियों की टीम को अमानीगंज ब्लॉक के विद्यालयों के निरीक्षण के लिए भेजा गया।

दोनों ब्लॉक के विद्यालयों में 41 अध्यापक अनुपस्थित मिले। डीएम को 172 विद्यालयों की निरीक्षण रिपोर्ट मिल गई है। 62 विद्यालय तारुन तथा अमानीगंज ब्लॉक के 110 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। ब्लॉक अमानीगंज मे चार प्रधानाध्यापक, 14 सहायक अध्यापक, 7 शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक, जबकि तारुन ब्लॉक में चार प्रधानाध्यापक, सात सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक एक-एक अनुपस्थित मिले। डीएम ने निरीक्षण रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता ¨सह को भेज अनुपस्थित मिले अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया। बीएसए ने जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण को विभाग में परिवर्तन वाला बताया। उनके अनुसार बाउंड्रीवाल, शौचालय, शुद्ध पेयजल, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर आदि कमी के बारे में मिली जानकारी का निराकरण कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी