41 मिले कोरोना संक्रमित, 60 हुए ठीक

गुरुवार को 41 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं हालांकि ठीक होने वालों की संख्या पॉजिटिव पाये गये लोगों से ज्यादा रही। कुल 60 लोगों ने कोरोना से जंग जीती.

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 11:12 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 11:12 PM (IST)
41 मिले कोरोना संक्रमित, 60 हुए ठीक
41 मिले कोरोना संक्रमित, 60 हुए ठीक

अयोध्या: गुरुवार को 41 और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, हालांकि ठीक होने वालों की संख्या पॉजिटिव पाये गये लोगों से ज्यादा रही। कुल 60 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। शहर के अमानीगंज में तीन व अब्बूसराय, जजेस कॉलोनी, खोजनपुर व गद्दोपुर में दो-दो लोगों को टेस्ट में संक्रमित पाया गया। नगर निगम क्षेत्र के सरयूनगर, रीडगंज, देवकाली रोड, तेलीटोला, रामघाट, नयाघाट, श्याम सदन, बसंत विहार, सिविल लाइंस, कैंट, पुरानी सब्जी मंडी में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अमानीगंज ब्लॉक के गद्दोपुर, गदुरही बाजार, पूरेगंगा शुक्ल, हरिग्टनगंज के जोहन, मसौधा के कंदौला, दुबे का पुरवा, बैंक कॉलोनी, टोनिया, मयाबाजार के अलनाभारी, कनकपुर, मिल्कीपुर के कुरावा, पूराबाजार के कुशमाहा, भदौली बुजुर्ग, रुदौली के खैरनपुर व सोहावल के मुकाबरगंज में एक-एक संक्रमित मिले। इसके बाद कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6666 हो गया है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 5930 हो गई है, जबकि गुरुवार को एक्टिव केस 649 रहे।

chat bot
आपका साथी