34 मिले कोरोना संक्रमित, कुल तादाद सात हजार पार

शुक्रवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार हो गई। जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:00 PM (IST)
34 मिले कोरोना संक्रमित, कुल तादाद सात हजार पार
34 मिले कोरोना संक्रमित, कुल तादाद सात हजार पार

अयोध्या: शुक्रवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या सात हजार के पार हो गई। जिले में 34 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। सोहावल गांव में पांच, पूराबाजार के जानापुर में चार, बीकापुर के नंदरौली व अमानीगंज ब्लॉक के रामनगर मंडी में तीन-तीन एवं टंडवा में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शहर में टेढ़ी बाजार, बालकराम कॉलोनी, रेतिया, देवकाली बाईपास, अंजनीपुरम, हरिग्टनगंज ब्लॉक के तिवारी का पुरवा, जाखा व हरिग्टनगंज में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। मसौधा के सिड़हिर, मोतीनगर, मवई के पचलो व पटरंगा, रुदौली के राजानगर, तारुन के पछियाना व खजुरीपुर में एक-एक संक्रमित मिले हैं। वहीं 29 मरीज ठीक हुए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 7005 व ठीक होने वालों का आंकड़ा 6394 हो गया है। शुक्रवार को एक्टिव केस की तादाद 517 रही।

-----------

जांच के लिए चलेगा विशेष अभियान

अयोध्या: जिले में कोरोना जांच के लिए अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को मिठाई की दुकान, एक नवंबर को रेस्टोरेंट, तीन को मॉल व सिक्योरिटी स्टॉफ, चार को इलेक्ट्रॉनिक शॉप, वाहनों के शोरूम, पांच को स्ट्रीट वेंडर, छह को पटाखा विक्रेता व सब्जी एवं फल विक्रेता, आठ को मिठाई की दुकान, नौ को मूर्ति व दीया विक्रेताओं, दस को पटाखा, फल व सब्जी विक्रेता, 11 को मॉल व 12 नवंबर को इलेक्टॉनिक शॉप व वाहनों के शोरूम के कर्मियों की जांच की जाएगी। यह निर्णय त्योहारों के मद्देनजर लिया गया है। दो व सात नवंबर को धर्मस्थलों से जुड़े व्यक्तियों की कोरोना जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी