13 से होगा नॉन इंटरलॉकिग कार्य, 33 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

13 से होगा नान इंटरलॉकिग कार्य 33 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Jun 2019 11:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Jun 2019 11:43 PM (IST)
13 से होगा नॉन इंटरलॉकिग कार्य, 33 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
13 से होगा नॉन इंटरलॉकिग कार्य, 33 ट्रेनें रहेंगी निरस्त

-दो जोड़ी ट्रेन शार्ट टर्मिनेट, चार ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट

संसू, अयोध्या : फैजाबाद जंक्शन पर नान इंटरलॉकिग का बहु प्रतीक्षित कार्य 13 जून से शुरू होने जा रहा है। सिग्नल व्यवस्था को अपग्रेड करने के साथ इस कार्य से रेल संचालन में बेहतर बदलाव देखने को मिलेगा, लेकिन नॉन इंटरलॉकिग कार्य के चलते रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी। इस दौरान 33 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, जिसमें पैसेंजर ट्रेन भी शामिल हैं। दो जोड़ी ट्रेनें शार्ट टर्मिनेटेड व चार ट्रेनें मार्ग परिवर्तित करके चलाई जाएंगी। मंगलवार को अपर मंडल रेल प्रबंधक अमित श्रीवास्तव ने इस प्रस्तावित कार्य को लेकर फैजाबाद जंक्शन पर स्थानीय रेल अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान फैजाबाद-मुगलसराय, फैजाबाद-लखनऊ, फैजाबाद-मनकापुर, बनारस-लखनऊ, फैजाबाद-प्रयाग पैसेंजर ट्रेन अप और डाउन में 13 से 18 तक निरस्त रहेंगी।

...............

निरस्त ट्रेनों की स्थिति -दून एक्सप्रेस (13009)-14 से 18 जून -दून एक्सप्रेस (13010)-16 से 18 जून -जम्मू-तवी एक्सप्रेस (13151)-14 जून से 18 जून -जम्मू-तवी एक्सप्रेस (13152)-16 जून से 18 जून -पटना-कोटा एक्सप्रेस (13237)-15 जून -कोटा-पटना एक्सप्रेस (13238)-17 जून -फरक्का एक्सप्रेस (13483)-15 जून और 17 जून -फरक्का एक्सप्रेस (13484)-17 जून -मनवर संगम एक्सप्रेस (14117)-14 जून से 18 जून -मनवर संगम एक्सप्रेस (14118)-14 जून से 18 जून -फैजाबाद-कानपुर इंटरसिटी (14221)-13 जून से 18 जून तक -कानपुर-फैजाबाद इंटरसिटी (14222)-13 जून से 18 जून तक -मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस (15025)-16 जून और 18 जून -आनंदविहार-मऊ एक्सप्रेस (15026)-18 जून -आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस (15058)-13 जून से 18 जून -गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715)-17 जून -गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716)-18 जून -इंदौर-पटना एक्सप्रेस (19321)-16 जून -पटना-इंदौर एक्सप्रेस (19322)-17 जून ................

डायवर्ट ट्रेनों की स्थिति -किसान एक्सप्रेस 16 से 18 जून तक फैजाबाद के बजाय बनारस से वाया प्रतापगढ़ होते हुए लखनऊ -सरयू यमुना एक्सप्रेस 16 और 18 जून को फैजाबाद के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-जफराबाद-शाहगंज -गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 18 जून को फैजाबाद के बजाय अयोध्या से शाहगंज-जफराबाद-लखनऊ -18 जून को जलियांवाला बाग व ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस फैजाबाद के बजाय वाया प्रतापगढ़ -जयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस 18 जून को वाया लखनऊ-सुलतानुपर-जफराबाद-शाहगंज-अयोध्या होकर चलेगी। ..........

शार्ट टर्मिनेट ट्रेनें -साकेत एक्सप्रेस अप और डाउन सुल्तानपुर से 16 जून को शार्ट टर्मिनेट होगी तथा फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन 13 से 16 जून तक लखनऊ से टर्मिनेट होगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी