साढ़े 25 हजार लीटर तेल से रोशन होगी रामनगरी

अयोध्या रामनगरी का दीपोत्सव इस बार नए कलेवर में होगा। इसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 07 Oct 2019 06:19 AM (IST)
साढ़े 25 हजार लीटर तेल से रोशन होगी रामनगरी
साढ़े 25 हजार लीटर तेल से रोशन होगी रामनगरी

अयोध्या : रामनगरी का दीपोत्सव इस बार नए कलेवर में होगा। इसके लिए तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी है। जहा एक ओर राम की पैड़ी को आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा है, तो दूसरी ओर दीपोत्सव की सामग्री की खरीदारी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बार साढ़े 25 हजार लीटर सरसो के तेल से जलाए गए दीयों की रोशनी से रामनगरी नहा उठेगी। राम की पैड़ी के साथ अन्य 13 प्रमुख स्थलों पर मिट्टी के दीये जगमगाएंगे। 45 मिलीलीटर तेल की क्षमता वाला एक-एक दीया तीन घटे जलेगा।

आयोजन में लगने वाली सामग्री की खरीद के लिए ई- टेंडर हो चुका है। 14 अक्टूबर को ई-टेंडर खुलने के बाद आपूर्ति शुरू हो सकेगी। कुल 17 सौ टिन सरसो के तेल के अलावा पाच लाख मिट्टी के दीये व छह लाख रुई की बाती को क्रय करने का खाका तैयार हुआ है। गत वर्ष की तुलना में इस बार चार सौ से अधिक टिन सरसों के तेल की खरीदारी की जाएगी। दीया जलाने के लिए माचिस व मोमबत्ती भी आनी है। इस कार्यक्त्रम में अवध विवि की ओर से अहम भूमिका वाले आशीष मिश्र बताते हैं कि इस वर्ष प्रदेश सरकार ने दीपोत्सव को राज्य स्तरीय मेला घोषित कर आयोजन की भव्यता बढ़ा दी है। दीपोत्सव कार्यक्त्रम में प्रयुक्त होने वाली सामग्री के लिए ई-टेंडर हो चुका है। राम की पैड़ी पर तकरीबन पाच लाख व अन्य 13 स्थानों पर एक लाख दीये जलाएंगे।

chat bot
आपका साथी