आजमगढ़ में खुलेगा कृषि विवि का 25वां केवीके

आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय आजमगढ़ में एक और कृषि विज्ञान केंद्र खोलेगा। यह कृषि विवि का 25वां कृषि विज्ञान केंद्र होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 8.46 हेक्टेअर जमीन आवंटित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। एक सप्ताह में जमीन कृषि विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर दी जाएगी.

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Oct 2020 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2020 05:08 AM (IST)
आजमगढ़ में खुलेगा कृषि विवि का 25वां केवीके
आजमगढ़ में खुलेगा कृषि विवि का 25वां केवीके

अयोध्या: आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय आजमगढ़ में एक और कृषि विज्ञान केंद्र खोलेगा। यह कृषि विवि का 25वां कृषि विज्ञान केंद्र होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 8.46 हेक्टेअर जमीन आवंटित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। एक सप्ताह में जमीन कृषि विश्वविद्यालय को स्थानांतरित कर दी जाएगी। आजमगढ़ जिले के ग्राम सभा भदौरा में ये जमीन स्थित है। कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय देश का दूसरा कृषि विश्वविद्यालय हो गया है, जिसके अंतर्गत 25 कृषि विज्ञान केंद्र संचालित हैं। पहले यह गौरव उड़ीसा कृषि विश्वविद्यालय को प्राप्त था। वहां पहले ही 25 से अधिक कृषि विज्ञान केंद्र संचालित हैं। निदेशक प्रसार डॉ. एपी राव ने इसका श्रेय कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह को दिया।

chat bot
आपका साथी