जिले में 197 करोड़ का निवेश करेंगे उद्यमी

फैजाबाद : जिले के आठ उद्यमी 197 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। उद्यमियों ने मेमोरेंडम आफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 11:43 PM (IST)
जिले में 197 करोड़ का निवेश करेंगे उद्यमी
जिले में 197 करोड़ का निवेश करेंगे उद्यमी

फैजाबाद : जिले के आठ उद्यमी 197 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। उद्यमियों ने मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैं¨डग (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं। ये उद्यमी आगामी 21 व 22 फरवरी को लखनऊ में होने वाले इंवेस्टर समिट में मुख्यमंत्री के मेहमान होंगे। मेल से मुख्यमंत्री का आमंत्रण भी भेजा गया है। उद्योग विभाग की देखरेख में यहां के 40 उद्यमी समिट में शिरकत करेंगे।

उपायुक्त उद्योग आशुतोष ¨सह ने जिले के उद्यमियों से संपर्क भी किया है। उद्यमियों में दो दिवसीय समिट को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। निवेश के मद्देनजर यहां बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलना तय है। इससे जिले के औद्योगिक विकास का बड़ा रास्ता भी बनेगा। जिले का सबसे बड़ा निवेश यश पेपर मिल्स का है। यह करीब 127 करोड़ का है। मिल की दो नई यूनिटों के लिए निवेश किया जाएगा। प्रमोद ¨सह ने अयोध्या में वाटर रिजार्ट के लिए 38 करोड़, अजय ¨सघल ने 16 करोड़ निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किया है। जयप्रकाश अग्रवाल ने 10 करोड़, त्रिभुवन इंड्रस्ट्रीज ने दो करोड़ 50 लाख, सुरेंद्र प्रताप ¨सह ने दो करोड़, सुनील तिवारी ने एक करोड़ 10 लाख व ओम प्रकाश जायसवाल ने एक करोड़ 10 लाख के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। उल्लेखनीय है कि एक करोड़ से अधिक के निवेश पर ही एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाते हैं।

chat bot
आपका साथी