तीसरे दिन भी मूल्यांकन केंद्रों पर रहा परीक्षकों का टोटा

फैजाबाद: इलाहाबाद बोर्ड परीक्षाओं की उत्तपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के तीसरे दिन बाद भी सैंकड़ों की तादा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 11:49 PM (IST)
तीसरे दिन भी मूल्यांकन केंद्रों पर रहा परीक्षकों का टोटा
तीसरे दिन भी मूल्यांकन केंद्रों पर रहा परीक्षकों का टोटा

फैजाबाद: इलाहाबाद बोर्ड परीक्षाओं की उत्तपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के तीसरे दिन बाद भी सैंकड़ों की तादाद में परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों में गैरहाजिर रहे। परीक्षकों की गैरहाजिरी से केंद्रों पर अव्यवस्था बनीं हुई है। केंद्र प्रभारी किसी तरह मूल्यांकन करा रहे हैं। शनिवार को चारों मूल्यांकन केंद्रों पर तकरीबन 44 हजार कापियां जांची गई। कुछ केंद्रों पर शुद्धपेय जल का संकट अभी भी बना हुआ है।

शनिवार तक एमएलएमएल इंटर कालेज मूल्यांकन केंद्र पर 594 में से 400 परीक्षक ही पहुंचे सके हैं। इस केंद्र पर अनुचरों की खासी किल्लत है। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से तैनात किए गए कई अनुचार मूल्यांकन केंद्र पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं। अलग-अलग विद्यालयों के अनुचरों की ड्यूटी मूल्यांकन केंद्र पर लगाई गई है। केंद्र प्रभारी अशोक तिवारी ने बताया कि अनुचर की कमी की वजह से समस्या है लेकिन किसी तरह काम चलाया जा रहा है। इस केंद्र पर शनिवार को 13 हजार 350 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो सका है। फा‌र्ब्स इंटर कालेज में भी कमोबेश मूल्यांकन की व्यवस्थाओं का यही हाल रहा। केंद्र पर 449 में से 262 परीक्षक पहुंचे। शेष गैरहाजिर रहे। इस केंद्र पर 13 हजार 913 कापियों का मूल्यांकन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कालेज के मूल्यांकन केंद्र पर 547 परीक्षकों में से 305 ही आ सके हैं। इस केंद्र पर आठ हजार 500 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है। वहीं एक अन्य मूल्यांकन केंद्र राजकीय इंटर कालेज में 44 में से 38 उप प्रधान परीक्षक व 437 में से 243 परीक्षक अभी तक पहुंचे सके हैं। इस केंद्र पर तकरीबन छह हजार उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ है।

chat bot
आपका साथी