रेडजोन में तैनात एक्सप्लोसिव स्नैफर की मौत

फैजाबाद : वर्ष 2009 से रामजन्मभूमि परिसर के रेडजोन में तैनात रही एक्सप्लोसिव स्नैफर सूजी (बम निरोधक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 10:44 PM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 10:44 PM (IST)
रेडजोन में तैनात एक्सप्लोसिव स्नैफर की मौत
रेडजोन में तैनात एक्सप्लोसिव स्नैफर की मौत

फैजाबाद : वर्ष 2009 से रामजन्मभूमि परिसर के रेडजोन में तैनात रही एक्सप्लोसिव स्नैफर सूजी (बम निरोधक दस्ते में शामिल डॉग) की गुरुवार को मौत हो गई। नयाघाट स्थित सरयूतट पर राजकीय सम्मान के साथ सूजी का अंतिम संस्कार किया गया। पंजाब से लाई गई डॉगी सूजी रामजन्मभूमि में तैनाती के दौरान सुबह, दोपहर व शाम को रेड जोन की रोजाना छानबीन करती थी। बुधवार को तबीयत खराब हुई थी। गुरुवार की सुबह सूजी ने दम तोड़ दिया। लेब्राडोर प्रजाति की सूजी को 63 बटालियन सीआरपीएफ के नवीन मंडी स्थित मुख्यालय पर श्रद्धांजलि दी गई। कंपनी कमांडर धर्मेंद्र ¨सह बिसेन, द्वितीय कमान अधिकारी अमित सक्सेना, डिप्टी कमांडेंट कैलाशनाथ, राजेश यादव, असिस्टेंट कमांडेंट विनोद राव, मनुश्री, अखंडप्रताप ¨सह व हैंडलर महेश पटेल समेत अन्य ने पुष्प अर्पित कर सूजी को श्रद्धांजलि दी।

chat bot
आपका साथी