प्रेक्षक ने बूथों को देखा

बहादुरगंज (फैजाबाद): मिल्कीपुर विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक रत्नाकर राउत ने क्षेत्र के संवेदनशील अति स

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 11:43 PM (IST)
प्रेक्षक ने बूथों को देखा
प्रेक्षक ने बूथों को देखा

बहादुरगंज (फैजाबाद): मिल्कीपुर विधानसभा के चुनाव प्रेक्षक रत्नाकर राउत ने क्षेत्र के संवेदनशील अति संवेदनशील बूथों का दौरा किया। इसके अलावा प्रेक्षक ने मतदेय स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं की हकीकत भी जानी। कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया।

सोमवार को चुनाव प्रेक्षक रत्नाकर राउत तथा जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र कुमार जैन ने तहसील के प्राथमिक विद्यालयों में बने मतदेय स्थलों तथा संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का दौरा कर बिजली, पानी, शौचालय, विकलांग मतदाताओं के लिए रैम जैसी सुविधाओं को देखा। इटौंजा के मतदेय स्थल पर बूथ संख्या न लिखी होने पर मौके पर मौजूद अध्यापक भगवती ¨सह को जल्द बूथ संख्या लिखवाने का निर्देश दिया। पिठला तथा पालपुर अतिसंवेदनशील बूथों का प्रेक्षक के निरीक्षण करने के बाद लोगों से बातचीत भी की। भयमुक्त मतदान करने के लिए लोगों ने बूथों पर जाने की अपील की। इसके अलावा तेंधा, तुलसमपुर, करमडांडा व बिरौलीझाम समेत एक दर्जन मतदान केंद्रों की हकीकत जानी। राउत ने बूथों पर कमियों को दूर करने का निर्देश मिल्कीपुर तहसील प्रशासन को दिया।

chat bot
आपका साथी