मतदान कार्मिकों के लिए सीएचसी में बना सेफ हाउस

सोहावल (फैजाबाद) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चुनाव के मद्देनजर तीन सदस्यीय टीम बनाई गई

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 11:37 PM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 11:37 PM (IST)
मतदान कार्मिकों के लिए सीएचसी में बना सेफ हाउस
मतदान कार्मिकों के लिए सीएचसी में बना सेफ हाउस

सोहावल (फैजाबाद) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चुनाव के मद्देनजर तीन सदस्यीय टीम बनाई गई है। सीएचसी में सभी प्रकार की दवाएं और आक्सीजन की व्यवस्था की गई है। यह जानकारी अधीक्षक डॉ. एके शुक्ला ने सोमवार को चुनाव के मद्देनजर विभागीय कर्मियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि सात कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है तथा तीन कर्मियों की टीम बनाकर केंद्र में एक सेफ हाउस बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी तैयारी पूरी हो गई है। सेफ हाउस टीम में प्रमुख रूप से डॉ. दीपांकर तिवारी, केएस उपाध्याय और राम प्रकाश को रखा गया है। बैठक में प्रमुख रूप से डॉ. दीपांकर तिवारी, डॉ. अनिल कुमार ¨सह, केएस उपाध्याय व राम प्रकाश समेत अन्य कई कर्मियों की मौजूदगी रही।

chat bot
आपका साथी