सेना दिवस पर शहादत को नमन

फैजाबाद: सेना दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक समिति की ओर से चौक स्थित शहीद स्मृतिका पर श्रद्धांजलि अर्

By Edited By: Publish:Sat, 21 Jan 2017 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jan 2017 11:56 PM (IST)
सेना दिवस पर शहादत को नमन
सेना दिवस पर शहादत को नमन

फैजाबाद: सेना दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक समिति की ओर से चौक स्थित शहीद स्मृतिका पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में कर्नल अजय संदीप, सूबेदार मेजर रामकिशन, नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष निर्मला ¨सह, सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर मुश्ताक अली, एसके श्रीवास्तव एवं इतकाद हुसैन, सेवानिवृत्त नायब सूबेदार कपिलदेव ¨सह, एनबी ¨सह, प्रयाग ठाकुर आदि सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रधर्मी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी वीबी मिश्र ने की एवं संचालन स्मारक समिति के संयोजक ओमप्रकाश ¨सह नाहर ने किया। इस दौरान कर्नल अजय संदीप ने विभिन्न युद्धों में भाग लेकर शौर्य प्रदर्शित करने वाले पूर्व सैनिक अभिमन्यु ¨सह, परशुराम ¨सह, रमाकांत तिवारी एवं इतकाद हुसैन के साथ शहीद जवानों की पत्नी लल्लीदेवी, फूलपती ¨सह, सीतनदेवी, गंगोत्री ¨सह, रजकला, शीला पांडेय, रानीदेवी, शांति पाठक, ममता ¨सह, जानकीदेवी, शुभावती आदि को सम्मानित किया। इससे पूर्व आयोजन समिति से जुड़े कवींद्र साहनी एवं संजय पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी