शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना

फैजाबाद : पावर कारपोरेशन ने बकाया बिलों की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया गया है। इस

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 11:30 PM (IST)
शुरू हुई एकमुश्त समाधान योजना

फैजाबाद : पावर कारपोरेशन ने बकाया बिलों की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना को लागू किया गया है। इसके तहत आगामी 31 दिसंबर तक उपभोक्ता पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में उपभोक्ताओं को सरचार्ज में सौ फीसदी तक की छूट मिलेगी। कारपोरेशन की योजना है कि उपकेंद्रों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को इसकी सुविधा प्रदान की जाएगी।

समाधान योजना में भी बिल जमा नहीं करने वालों का कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी। यह जानकारी कारपोरेशन के विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता एसपी यादव ने दी। उन्होंने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने के लिए फीडरवार अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता के मुताबिक 31 दिसंबर को पंजीकरण कराने वालों को सात जनवरी तक धन जमा करने का मौका दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी