महावीर विनवउं हनुमाना राम जासु जस आप बखाना

-ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को भी बजरंगबली के प्रति छलका अनुराग -हनुमान जी के मंदिरों पर उमड़े श्

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:46 PM (IST)
महावीर विनवउं हनुमाना राम जासु जस आप बखाना

-ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को भी बजरंगबली के प्रति छलका अनुराग

-हनुमान जी के मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु, जगह-जगह स्टाल लगा राहगीरों को बांटा गया प्रसाद

चित्र-24 से 30

संवादसूत्र, अयोध्या: शास्त्रों में हनुमान जी की अपार महिमा का गान है। यहां तक वर्णित है, उनके नाम-जस का बखान प्रभु राम ने स्वयं किया है। रामदूत की यह अपार महिमा ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार पर भी परिलक्षित हुई। बजरंगबली की प्रधानतम पीठ हनुमानगढ़ी पर भोर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा, जो पूरे दिन कायम रहा। पौ फटने के साथ श्रद्धालुओं का बादल भी फटा। प्रात: चार बजे से ही गर्भगृह का पट खोलकर शुरू हुई रामदूत की आराधना पूरे विधि-विधान से हुई। साज-श्रृंगार एवं भोग-राग में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। ..तो श्रद्धालुओं का सैलाब भी घी के लड्डू लिए बजरंगबली को भोग लगवाने के लिए आतुर रहा। एक साथ आधा दर्जन अर्चक भी एक साथ आगे बढ़े प्रसाद के सैकड़ों हाथ नहीं संभाल पा रहे थे। अपराह्न पट बंद होने के बावजूद श्रद्धालुओं की आमद का सिलसिला जारी रहा। सायंकालीन सत्र में आस्था की रौनक पुन: चटख हुई। शाम के कुछ घंटे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए जमकर पसीना बहाना पड़ा। कुछ ऐसा ही हाल पौराणिक महत्व की एक अन्य पीठ नाका हनुमानगढ़ी का भी रहा। पीठ के प्रशासक पुजारी रामदास के संयोजन में भोर से ही बजरंगबली का पूजन-अभिषेक शुरू हुआ। तदुपरांत नई पोशाक, रजत एवं स्वर्णाभूषणों, पुष्पमाल एवं गुच्छों तथा भांति-भांति के इत्र से बजरंगबली के श्रृंगार में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। आस्था एवं प्रसाद अर्पण के लिए भोर से ही उमड़े श्रद्धालुओं का सिलसिला देर शाम तक चला। अन्य हनुमान मंदिरों पर भी आस्था की धार प्रवाहित हुई।

-------------------------------------------

स्टाल लगा विरित किए गए प्रसाद

ज्येष्ठ के मंगलवार का आकर्षण मार्गों पर भी प्रस्तुत हुआ। जगह-जगह स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। रामघाट परिक्रमा मार्ग चौराहा पर सत्यदेव यादव गो¨वद, सुरेंद्र मौर्य, रणविजय यादव, कल्लू बाबा, आलोक ¨सह, प्रभात यादव, महेश, बुद्द्धू, प्रभात यादव, अजय यादव, ¨प्रस पाठक, रामसागर यादव आदि के सहयोग से पूर्वाह्न से अपराह्न तक हलुवा वितरित किया गया। रामनगर तिराहा स्थित सिद्धपीठ मरीमाता मंदिर के स्टाल पर शर्बत वितरित किया गया। स्टाल का उद्घाटन पुजारी रामदास ने किया। स्टाल का संयोजन चंचल पुजारी ने किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप ¨सह, रामजी पांडेय, अवधेश तिवारी, सुप्रीत कपूर, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष मुस्कान सावलानी, हरीश सावलानी, गंगू सावलानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। रीडगंज चौराहा पर बसपा के अयोध्या विस क्षेत्र प्रभारी बज्मी सिद्दीकी की ओर से स्टाल लगवाकर पूड़ी-सब्जी-नुक्ती वितरित कराया गया। स्टाल का उद्घाटन पूर्व विधायक जितेंद्र ¨सह बब्लू ने किया। इस मौके पर मुन्नू तिवारी, मोहित गुप्त, उज्मी सिद्दीकी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। चौक घंटाघर में भंडारा आयोजित किया गया, हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शिविर संयोजकों में महर्षि द्विवेदी राम, देवर्षि द्विवेदी, अवि आनंद, गणेश गुप्त, प्रहलाद सोनकर, उत्कर्ष त्रिपाठी, मनोज, उमेशदास, विनोद चौरसिया, देवेश विश्वास कौशल आदि रहे। कचेहरी परिसर में अधिवक्ता रामशंकर तिवारी, मुकुल गुप्त, राकेश मिश्र, श्रीमती कंचन दुबे, अर¨वद मिश्र आदि के संयोजन में स्टाल लगाकर हजारों अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को ठंडाई पिलाई गई। रिकाबगंज हनुमान मंदिर के सामने लालू जायसवाल के संयोजन में भी स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। भारतीय युवा मंच की ओर से देवकाली चौराहा पर भंडारा किया गया। कार्यक्रम में मंच के जिलाध्यक्ष लोकेश तिवारी, राघवेंद्र, शैलेंद्र तिवारी, प्रदीप, अनिकेत, अंकुर आदि रहे। मणिरामदास जी की छावनी सेवा ट्रस्ट एवं दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय की ओर से शर्बत, ठंडाई, व बूंदी का वितरण किया गया। स्टाल का संयोजन चिकित्सालय के प्रबंधक डीएन मिश्र ने किया। इस अवसर पर सहप्रबंधक हनुमान मिश्र, अर¨वद मिश्र , वीरेंद्र यादव, डॉ. वीके श्रीवास्तव, लक्ष्मण तिवारी आदि मौजूद रहे। विकास खंड सोहावल के ग्राम बरईकला में देवीजी के स्थान पर अखंड रामायण पाठ के साथ प्रसाद वितरित किया गया।

chat bot
आपका साथी