धरी रह गई तैयारियां, अब नए सिरे से होमवर्क

फैजाबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की कई दिन से चली आ रही कवायद पर निदेशक पंचायती राज के

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 12:06 AM (IST)
धरी रह गई तैयारियां, अब नए सिरे से होमवर्क

फैजाबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण की कई दिन से चली आ रही कवायद पर निदेशक पंचायती राज के आदेश के बाद पानी फिर गया है। प्रस्तावित आरक्षण का सोमवार से प्रकाशन होना था। अब दो से चार सितंबर के बीच प्रकाशन होगा। संशोधित आरक्षण प्रक्रिया से प्रधान पद के तैयार आरक्षण में कोई तब्दीली नहीं आएगी। तब्दीली जो आएगी वह ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के पिछड़ों के आरक्षित सीटों पर होगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी एके ¨सह के अनुसार संशोधित आरक्षण प्रक्रिया अब नए सिरे से करायी जा रही है। पहले पिछड़ों के लिए सदस्य पद के आरक्षण में परिवार आधार रहा। संशोधित आरक्षण में जनसंख्या को आधार बनाया गया है। उनके अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पिछड़ों की सीट का आरक्षण अब रैपिड सर्वे की जनसंख्या के अनुसार होना है। पहले वार्ड, फिर क्षेत्र पंचायत सदस्य व उसके बाद जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आरक्षण का निर्धारण होगा। पिछड़ों के सीटों के आरक्षण का प्रतिशत 27 ही रहेगा। उसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।

पंचायत सूत्रों के अनुसार संशोधित आरक्षण प्रक्रिया से कोई विशेष तब्दीली नहीं आएगी। सोमवार से पंचायत कर्मचारी नए सिरे से आरक्षण को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। पहली प्रक्रिया के तहत क्षेत्र पंचायत सदस्य की सीटों का आरक्षण लगभग पूरा हो गया था। जिला पंचायत सदस्य पद के आरक्षण को अंतिम रूप दिया जाना था। संशोधित आरक्षण आदेश ने अब तक की मेहनत पर पानी फेर दिया। संशोधित आरक्षण प्रक्रिया ने पिछड़े वर्ग के उन लोगों के आंखों में चमक ला दिया है जिनके सीट अनारक्षित हो गई थी। उनमें उम्मीद जगी है कि शायद संशोधित आरक्षण से उन्हें लड़ने का मौका मिल जाए।

chat bot
आपका साथी