रक्षाबंधन पर सांसद समेत भाजपाइयों ने दिया बीमा का उपहार

फैजाबाद : रक्षाबंधन के अवसर पर सांसद लल्लू ¨सह ने बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उपहार

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 11:18 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 11:18 PM (IST)
रक्षाबंधन पर सांसद समेत भाजपाइयों ने दिया बीमा का उपहार

फैजाबाद : रक्षाबंधन के अवसर पर सांसद लल्लू ¨सह ने बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का उपहार दिया। नरेंद्रालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद ने कहाकि भाजपा ने सुरक्षा बंधन पखवारा का आयोजन किया है। इसमें बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा उपहार के तौर पर दिया जाएगा। इसमें 12 रुपए में दो लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा। इस मौके पर 136 महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप भेंट किया गया।

सांसद ने कहाकि भाजपा महिलाओं की सुरक्षा, स्वाभिमान व कल्याण के लिए गंभीर है। इसी के तहत रक्षाबंधन को सुरक्षा बंधन पखवारे के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहाकि केंद्र की एनडीए सरकार ने महिलाओं की दशा-दिशा सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लगातार कदम उठा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे घर-घर जाकर महिलाओं को इस पखवारे में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उर्मिला रावत, अशोका द्विवेदी, शकुंतला त्रिपाठी, पद्मा ¨सह, रीना द्विवेदी, प्रेमा निषाद, रामलाली जायसवाल, शकुंतला गौतम, मनमोहन जायसवाल, रामनंदन तिवारी, रामकुमार ¨सह राजू, किशन मौर्य, निर्मला ¨सह, मुरारी सहाय सिन्हा, स्मिता तिवारी, पुष्पा ¨सह, बुद्धिपाल प्रजापति आदि थे। वहीं रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने शुजागंज में 322 बहनों को सुरक्षा बीमा का उपहार दिया। विधायक ने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए ठोस कदम उठा रही है। डाभासेमर मंडल में चांदपुर में 503 व फिरोजपुर में 176 बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा दिया गया। इस मौके पर हरभजन गौड़, बाबूराम यादव, अनुराग त्रिपाठी, दीपक पांडेय आदि थे। जिलाध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी ने बीकापुर में, धर्मेंद्र प्रताप ¨सह टिल्लू ने बीकापुर व सोहावल में, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू ने सोहावल में, अयोध्या में जिला मंत्री अभिषेक मिश्रा ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में नीरज कनौजिया ने, जिला प्रभारी राजेश तिवारी व नगर प्रवासी हरीश श्रीवास्तव ने नगर क्षेत्र में बहनों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया। मीडिया प्रभारी दिवाकर ¨सह के अनुसार पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी, डॉ. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, महंत मनमोहन दास, डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, विश्वनाथ ¨सह, कमलाशंकर पांडेय, दिव्य प्रकाश तिवारी, शक्ति ¨सह, इ. रणवीर ¨सह, चंद्रबली ¨सह, डॉ. विजय बहादुर तिवारी व अभय ¨सह ने महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा उपहार स्वरूप दिया।

chat bot
आपका साथी