अधिवेशन में छलका अराजकतत्वों से बचाने का दर्द

फैजाबाद : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ-ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंडलीय अधिवेशन में जिले से लेकर प्रद

By Edited By: Publish:Sat, 23 May 2015 11:57 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2015 11:57 PM (IST)
अधिवेशन में छलका अराजकतत्वों से बचाने का दर्द

फैजाबाद : डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ-ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंडलीय अधिवेशन में जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक की समस्याएं गिनाई गईं। राजनीतिक हस्तक्षेप व अराजकतत्वों से जूनियर इंजीनियर्स को संरक्षण दिए जाने की मांग उठी। अवर अभियंताओं के एक समान कार्य विभाजन पर जोर दिया गया। मारवाड़ी सदन-फतेहगंज में संघ के द्वादशम् मंडलीय अधिवेशन का उद्घाटन कमिश्नर विशाल चौहान के प्रतिनिधि के तौर पर संयुक्त विकास आयुक्त शंभूनाथ तिवारी ने किया। उन्होंने संघ की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को शासन स्तर पर पहुंचाया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता पूर्वी क्षेत्र आरपी ¨सह ने कहा कि जायज समस्याओं के निस्तारण में कभी कोई दिक्कत नहीं। संघ के लिए उनके दरवाजे खुले हुए हैं। अधीक्षण अभियंता एमके श्रीवास्तव ने कहा कि उनके स्तर से संघ की कई समस्याएं निस्तारित हो चुकी हैं। अन्य कोई हो तो संघ उनसे वार्ता कर जानकारी दे सकता है। प्रदेश अध्यक्ष आरके सचान व प्रांतीय महासचिव धर्मेंद्र शुक्ल ने समस्याओं के निराकरण में संघ के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। करीब पांच घंटे चले अधिवेशन में शासन स्तर पर लंबित 17 समस्याएं गिनाई गईं। निदेशालय की आठ व मंडल स्तर की सात समस्याओं की गूंज अधिवेशन में रही। अधिवेशन संयोजक एसएन उपाध्याय के अनुसार संचालन एसपी ¨सह ने किया। अधिशासी अभियंता हुमायूं जहां, ओमप्रकाश कुंवर, वशिष्ठ मिश्र, विष्णुप्रसाद तिवारी,एमपी शर्मा आदि ने अधिवेशन को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी