कमांडो की निगरानी में 26 बैरियरों के बाद कनक भवन पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

फैजाबाद : अयोध्या में रामनवमी को लेकर चल रहा उल्लास शनिवार को अपने चरम पर होगा। श्रद्धालुओं के ल

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 11:29 PM (IST)
कमांडो की निगरानी में 26 बैरियरों के बाद कनक भवन पहुंच सकेंगे श्रद्धालु

फैजाबाद : अयोध्या में रामनवमी को लेकर चल रहा उल्लास शनिवार को अपने चरम पर होगा। श्रद्धालुओं के लिए आराध्य का जन्मोत्सव मनाने का मुख्य पर्व शनिवार को कनक भवन में होगा। बहुप्रतीक्षित घड़ी का आनंद लेने के लिए शुक्रवार से ही अयोध्या में श्रद्धालुओं की आमद बढ़ने लगी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मेला क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। रामजन्मोत्सव का मुख्य पर्व कनक भवन में आयोजित होने की वजह से कनक भवन व उससे सटे हनुमानगढ़ी और नागरेश्वरनाथ जोन को शुक्रवार से ही विशेष निगरानी में कर दिया गया है। मुख्य पर्व के एक दिन पूर्व कमांडो व बमनिरोधक दस्ते के साथ कनक भवन, हनुमानगढ़ी व नागरेश्वर नाथ जोन में तलाशी अभियान चलाया गया। शनिवार को कनक भवन तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को बैरियरों से होकर गुजरना पड़ेगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कनक भवन व यातायात जोन में 26 बैरियर बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक नगर व मेलाधिकारी आरएस गौतम ने बताया कि बैरियरों की व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि कनक भवन की ओर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

रामनवमी मेला का मुख्य पर्व शनिवार को परंपरागत रूप से कनक भवन में मनाया जाएगा। इसे लेकर कनक भवन, हनुमानगढ़ी व नागरेश्वरनाथ मंदिर क्षेत्र में विशेष निरागनी रखी जा रही है। कनक भवन में श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकास के लिए अलग द्वार बनाए गए हैं। सीसी कैमरे व ड्रोन कैमरे के साथ ही पूरे क्षेत्र को कमांडो की निगरानी में रखा गया है। मुख्य पर्व को देखते हुए पहले से तैनात पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त निगरानी के लिए पांच क्षेत्राधिकारी व 11 निरीक्षकों को और लगाया गया है। मुख्य पर्व से एक दिन पूर्व ही अयोध्या में गली-गली श्रद्धालुओं की मौजूदगी देखी जा रही है। शनिवार को भी सरयूघाट श्रद्धालुओं से गुलजार रहे। शुक्रवार को अचानक तेजी से बढ़ी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की गश्त व रूट मार्च को बढ़ाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी