लगातार चौथे दिन सौ से ज्यादा पॉजिटिव, 35 सौ के पार पहुंची कुल तादाद

एक्टिव केस की संख्या 943 हो गई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 06:11 AM (IST)
लगातार चौथे दिन सौ से ज्यादा पॉजिटिव, 35 सौ के पार पहुंची कुल तादाद
लगातार चौथे दिन सौ से ज्यादा पॉजिटिव, 35 सौ के पार पहुंची कुल तादाद

अयोध्या: शुक्रवार को लगातार चौथे दिन सौ से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 35 सौ के पार हो गई है। शुक्रवार को कारसेवकपुरम में भी मेडिकल टीम ने कोरोना जांच की, जिसमें चार कार्यकर्ताओं को पॉजिटिव पाया गया है।

वहीं ककरही बाजार व कोसलपुरी में पांच-पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। दर्शन नगर, हरिग्टनगंज के चिखड़ी में चार-चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कश्मीरी मोहल्ला, निराला नगर व मसौधा के मधुपुर में तीन-तीन लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। नगर निगम क्षेत्र के पठान टोलिया, रामजन्मभूमि, अमानीगंज के चंदौरा, सोहावल के मकसूमगंज, रुदौली के अकबरपुर, मिल्कीपुर के इनायतनगर, पूराबाजार में दो-दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नगर निगम क्षेत्र के पुलिस लाइन, झारखंडी, भूमि संरक्षण कार्यालय, सरस्वती विहार, खिड़की अली बेग, अब्बू सराय, वैदेही नगर, तिलकनगर, शक्तिनगर, देवकाली, सिविल लाइंस, सप्तसागर कॉलोनी, रिकाबगंज, हैदरगंज, बलरामपुर हाउस, दिल्ली दरवाजा, साहबगंज, तुलसीनगर, सआदतगंज में एक-एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

मसौधा के उसरू, मलिकपुर, चांदपुर हरवंश, जनौरा, कुदौला, पूराबाजार के वाकरगंज, रानोपाली, अलावलपुर, सोहावल के सुरवारी, बड़ागांव, रामनगर धौरहरा, परानापुर, मुबारकगंज, सीएचसी सोहावल, बीकापुर के बैतीकला, कुदौला, रामपुर भगन, हरिग्टनगंज के सेमरा, पलिया, बहेलिया टोला, पूरे जैलाल, तारुन के बेलगरा, मिल्कीपुर के बधुवा के दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके साथ ही बिहार के मधुबनी व बस्ती जिले के दुबलिया के एक-एक व्यक्ति समेत 116 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3581 हो गया है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 943 हो गई है। शुक्रवार को 61 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली। इसके बाद जिले में ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 2598 हो गया है।

chat bot
आपका साथी