चार अभियुक्तों को 10-10 साल की जेल

फैजाबाद : शहर के बछड़ा सुल्तानपुर में हुए असलम हत्याकांड में चार अभियुक्तों पप्पू सोनी, र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:00 AM (IST)
चार अभियुक्तों को 10-10 साल की जेल
चार अभियुक्तों को 10-10 साल की जेल

फैजाबाद : शहर के बछड़ा सुल्तानपुर में हुए असलम हत्याकांड में चार अभियुक्तों पप्पू सोनी, राजू सोनी, रामप्रताप उर्फ ननकऊ व सजादुल्ला को 10-10 साल की जेल की सजा सुनाई है। नवम अपर सत्र न्यायाधीश सुरेशकुमार शर्मा ने सभी अभियुक्तों पर 40 हजार रुपये का जुर्माना किया है। अन्य अभियुक्त सरवर उर्फ डब्बू की दौरान मुकदमा मौत हो गई थी। यह हत्या भूमि विवाद को लेकर की गई थी।

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सुभाष के मुताबिक घटना नगर कोतवाल क्षेत्र के बछड़ा सुल्तानपुर मुहल्ले में 30 अक्टूबर 2011 को हुई थी। अभियुक्तों ने प्रात: 10 बजे विवादित भूमि पर पहुंच कर असलम की गुमटी तोड़ दी। इसे रोकने गए असलम पर लाठी-डंडा, राड व चाकू से हमला कर दिया। असलम को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसी शाम उसकी मौत हो गई थी। हत्या की प्राथमिकी मृतक की पत्नी मेराजुल ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी