चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन रोका

उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चंबल पुल पर सोमवार से तीन दिन के लिए भारी वाहन पर आवागमन के लिए रोक लगा दी गई। क्षतिग्रस्त हिस्से पर भारी वाहनों के निकलने से किसी अप्रिय घटना की आशंका को लेकर यह फैसला लिया गया। अब चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 08 Aug 2019 06:20 AM (IST)
चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन रोका
चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन रोका

संवाद सूत्र, उदी (इटावा) : उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले चंबल पुल पर सोमवार से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई। क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत के चलते जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया। अब आठ अगस्त से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो सकेगा।

बीते दिनों चंबल नदी पुल के आठवें पिलर के ऊपर डेक स्लैब क्षतिग्रस्त होने से गड्ढा हो गया था। रविवार शाम को इस हिस्से को कंकरीट से भर दिया गया था। वाहन एक साइड से निकल रहे थे। रविवार देर रात कुछ भारी वाहन बेरिकेडिग को धता बताकर जबरदस्ती क्षतिग्रस्त हिस्से से निकलने का प्रयास करने लगे। रोकने पर चालकों ने अभद्रता की। ऐसे में जिलाधिकारी जेबी सिंह ने तीन दिन तक भारी वाहनों का आवागमन रोकने का निर्देश दिया है। आवागमन रोके जाने से चंबल पुल से मध्य प्रदेश के फूफ तक वाहनों की दस किमी. लंबी कतार लग गई। थाना बढ़पुरा प्रभारी मुकेश चौहान व उदी चौकी प्रभारी सनत कुमार ने मध्य प्रदेश की तरफ जाने वाले वाहनों को उदी चौराहा से चकरनगर की ओर डायवर्ट कर दिया। उधर, मध्य प्रदेश की ओर जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

-----------

क्षतिग्रस्त हिस्से में भरी गई कंकरीट की सेटिग होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। भारी वाहनों के निकलने से मरम्मत वाले हिस्से के दोबारा क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। इसकी सूचना जिलाधिकारी को देकर तीन दिन तक भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।

- एससी शर्मा, सहायक अभियंता, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया

chat bot
आपका साथी