नवरात्र में कोरोना से बचाव को गूंजे तीन मंत्र

संवादसूत्र बकेवर कोरोना वायरस के साथ संक्रामक बीमारियां भी पांव पसार रही है। दूसरी ओ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 07:10 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 07:10 PM (IST)
नवरात्र में कोरोना से बचाव को गूंजे तीन मंत्र
नवरात्र में कोरोना से बचाव को गूंजे तीन मंत्र

संवादसूत्र, बकेवर : कोरोना वायरस के साथ संक्रामक बीमारियां भी पांव पसार रही है। दूसरी ओर शारदीय नवरात्र का पवित्र उपासना का पर्व चल रहा है। ऐसे में लखना की ऐतिहासिक कालिका देवी मां के मंदिर पर मां की आराधना के साथ ही कोरोना व अन्य बीमारियों से निजात दिलाने के लिए तीन मंत्र गूंज रहे हैं। मंदिर में प्रवेश करने के दौरान पहले मंत्र के रूप में जब भी घर से बाहर निकलें तो मुंह व नाक को मास्क से अच्छी तरह से ढककर रखें। दूसरे मंत्र के रूप में किसी से भी मिलें या बैठक करें तो दो गज की दूरी बनाकर रखें। तीसरे मंत्र के रूप में हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से साफ रखें। तीनों मंत्र लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से गुंजायमान कराए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था मे तैनात लखना चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी का कहना है कि बीते शनिवार नवरात्र के प्रथम दिवस से मंदिर पर लोगों को बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मंदिर के अंदर बिना मास्क लगाए किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। मंदिर के प्रबंधक लखना राज रविशंकर शुक्ला का कहना है कि यह एक अच्छी पहल है। प्रशासन को अन्य मंदिरों व दुर्गा पूजा पंडालों के आयोजकों से संपर्क करके इसी तरह की जागरूकता लाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी