कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, 1.40 करोड़ का नुकसान

संवादसूत्र बसरेहर थाने के सामने स्थित रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार की रात आग लग ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:14 PM (IST)
कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, 1.40 करोड़ का नुकसान
कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, 1.40 करोड़ का नुकसान

संवादसूत्र, बसरेहर : थाने के सामने स्थित रेडीमेड कपड़ा फैक्ट्री में बुधवार की रात आग लग गई। आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है। हालांकि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है। नुकसान की भी जांच की जा रही है। अलबत्ता फैक्ट्री मालिक के दावे के मुताबिक करीब एक करोड़ 40 लाख रुपये की क्षति हुई है। फैक्ट्री मालिक सुनील कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी नगला गेड़ ने बताया कि बुधवार की शाम को सही सलामत फैक्ट्री को बंद करके वह घर गए थे। देखरेख के लिए छोटा भाई अनिल कुमार फैक्ट्री पर ही दूसरी मंजिल पर रहता था। अनिल ने रात करीब 12 बजे कॉल कर बताया कि नीचे से फैक्ट्री की तरफ से तेज धुआं आ रहा है, जिस पर उन्होंने दमकल विभाग को कॉल की। वह भी मौके पर पहुंचे तो पहले से ही वहां पर बसरेहर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी फोर्स के साथ मौजूद थे और दमकल की गाड़ी के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सुनील के मुताबिक आग से फैक्ट्री में रखा हुआ रॉ मैटेरियल, सिलाई मशीनें, जनरेटर, स्कूटी व पूरी फैक्ट्री का फर्नीचर, आफिस जल कर नष्ट हो चुका था। आग से करीब एक करोड़ रुपये का रॉ मैटेरियल, 25 लाख रुपये की मशीनें, दो लाख का जनरेटर व एक स्कूटी और पूरा ऑफिस फर्नीचर सहित करीब 10 लाख की संपत्ति जल गई। आसपास के लोगों ने बताया कि बिजली आ-जा रही थी, उसी समय धमाके की आवाज सुनी गई। ऐसे में शार्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने के पास की घटना होने के कारण पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंच गया और दमकल की टीम को मौके पर बुलाया। फैक्ट्री के ऊपर दूसरी मंजिल पर फंसे अनिल कुमार को रस्सी के माध्यम से बाहर से ही निकाल लिया गया।

chat bot
आपका साथी