विद्यार्थी परिषद ने फूंका चीन का पुतला

जागरण संवाददाता इटावा लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 07:45 PM (IST)
विद्यार्थी परिषद ने फूंका चीन का पुतला
विद्यार्थी परिषद ने फूंका चीन का पुतला

जागरण संवाददाता, इटावा : लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला किए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री अक्षय चौहान व केकेडीसी कॉलेज इकाई के अध्यक्ष पवन चौधरी के नेतृत्व में पक्का तालाब चौराहे पर चीन की सरकार का पुतला दहन किया व चीन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। लोगों से चीनी सामान का उपयोग न करने की अपील की। प्रांत उपाध्यक्ष डा. शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि चीन अपनी विस्तारवादी नीति के तहत भारत की सीमा का अतिक्रमण करने का कुत्सित प्रयास कर रहा है। वे इसकी घोर निदा करते हैं। भारत चीन का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। विभाग संयोजक मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है। जरूरत पड़ने पर छात्र सीमा पर अपनी आहुति देने को तैयार बैठा है। जिला संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि चीन अलोकतांत्रिक एवं मानवता का दुश्मन है जो अपने देश के अंदर तानाशाही करता है। पुतला दहन के उपरांत कार्यकर्ताओं ने प्रांत उपाध्यक्ष डा. शैलेंद्र शर्मा के आवास पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी। इस अवसर पर प्रांत एसएफएस प्रमुख अनिरुद्ध गुप्ता, डा. पद्मा त्रिपाठी, अभिषेक राठौर, अभिषेक कठेरिया, तरुण राठौर, तान्या मिश्रा, मालिनी, आयुषी गौतम, चित्रा परिहार, वर्षा गुप्ता, दीपाली पटेल, उरूज खान, गायत्री वाजपेई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी