Loksabha polls-2019: भतीजे अक्षय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शिवपाल यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को फीरोजाबाद से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 01:20 AM (IST)
Loksabha polls-2019: भतीजे अक्षय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शिवपाल यादव
Loksabha polls-2019: भतीजे अक्षय के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे शिवपाल यादव

इटावा, प्रेट्र/आइएएनएस। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने शनिवार को फीरोजाबाद से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। फीरोजाबाद सीट से शिवपाल के चचेरे भाई और सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव लोकसभा सदस्य हैं।

उत्तर प्रदेश के इटावा में गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा, 'फीरोजाबाद के लोग चाहते हैं कि मैं वहां से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूं। इसलिए, मैं फीरोजाबाद से ही लड़ूंगा।' उन्होंने कहा, 'मैं समाजवादी पार्टी या सरकार में कोई बड़ा या मंत्री पद नहीं चाहता था। मैं केवल इज्जत चाहता था, लेकिन मुझे षड्यंत्र के तहत पार्टी से अलग कर दिया गया। उस आदमी पर कोई कैसे विश्वास कर सकता है, जिसने अपने पिता और चाचा को धोखा दिया हो। हमें मजबूरी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन करना पड़ा।'

सपा-बसपा गठबंधन पर शिवपाल ने कहा कि बसपा सपा को तीन-तीन बार झटका देते हुए भाजपा के साथ सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि मुलायम ने जब मायावती को कभी भी बहन नहीं बनाया, तब वह अखिलेश यादव की बुआ कैसे हो सकती हैं।

chat bot
आपका साथी