फीरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल ¨सह याद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jan 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jan 2019 10:37 PM (IST)
फीरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव
फीरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल सिंह यादव

जागरण संवाददाता, इटावा : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल ¨सह यादव लोकसभा चुनाव में फीरोजाबाद सीट से ताल ठोकेंगे। उन्होंने शनिवार को इसकी घोषणा भी कर दी। अभी यहां से उनके चचेरे भाई और सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव सांसद हैं।

जनपद के नगला हरी मूंज में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा कि फीरोजाबाद की जनता चाहती है कि वहां से चुनाव लड़ें। इससे पहले सिरसागंज के सपा विधायक हरिओम यादव ने उनके समक्ष चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा था। शिवपाल ने मंच से ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व बसपा प्रमुख मायावती पर तीखे प्रहार किए। कहा, जब हमने और नेताजी ने मायावती को बहन नहीं बनाया फिर वे अखिलेश की बुआ कैसे हो गईं, अब अखिलेश को बबुआ बना लिया। वह यहीं पर नहीं रुके और कहा कि बबुआ ने अपने पिता को धोखा दिया और बुआ ने भाई समान लालजी टंडन को धोखा दिया। अखिलेश को लेकर बोले, उन्होंने उनके लिए क्या नहीं किया। मगर, उन्होंने अपने पिता को पिता नहीं समझा और मुझे चाचा नहीं समझा। इसीलिए मैंने नई पार्टी बनाई। मैं जानता हूं कि यह मुश्किलों भरा सफर है लेकिन मुझे इस आग के दरिया में जाना है और तपकर बाहर निकलना है। उन्होंने यह भी कहा कि इटावा में थाने बिक रहे हैं। तहसील में बिना धन कोई काम नहीं हो रहा है। चारों ओर लूट मची हुई है।

chat bot
आपका साथी