चीन के बने सामान के बहिष्कार का संकल्प

जागरण संवाददाता इटावा जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भै

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 06:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:10 PM (IST)
चीन के बने सामान के बहिष्कार का संकल्प
चीन के बने सामान के बहिष्कार का संकल्प

जागरण संवाददाता, इटावा : जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद स्मारक पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने चीन के बने सामान के बहिष्कार करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष शुभा चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार को अविलंब देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से घर घर में उन सभी चीजों के निर्माण की व्यवस्था करनी होगी जिसके लिये हम कम कीमत के कारण चीन के बने सामान को खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। उपाध्यक्ष पंकज चौहान ने बताया कि भारत से प्रति वर्ष छ: लाख करोड़ का कारोबार चीन करता है यदि हम सभी लोग स्वदेशी के प्रति जागरूक हो जाएंगे तो यह आर्थिक प्रहार ही हमारी गलवान के शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। महासचिव कृत्यंजय सिंह ने बताया कि पूरा देश इस समय चीन के बने सामान का विरोध कर रहा है। चीन के सामान को जलाया। गलवान के शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर डॉ. कमल कुशवाहा, सपना चौहान, शिवम मिश्रा, ब्रजेश चौधरी, अर्जुन, मनीष दुबे, विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान प्रतापनेर, छोटू भदौरिया, गोविद राठौड़ ताखा, अभय चौहान, आलोक तोमर, रवि तोमर, जीतू तोमर, अजय चौहान, निखिल चौहान, बलराम भदौरिया, मकरंद ठाकुर, श्रीकृष्ण भदौरिया, विकास चौहान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी