सेंटमेरी की राधिका ने जीती वाद विवाद प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, इटावा : सीबीएसई स्कूलों की संस्था सहोदय ग्रुप की ओर से ¨हदी व अंग्रेजी की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Sep 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Sep 2017 03:00 AM (IST)
सेंटमेरी की राधिका ने जीती वाद विवाद प्रतियोगिता
सेंटमेरी की राधिका ने जीती वाद विवाद प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, इटावा : सीबीएसई स्कूलों की संस्था सहोदय ग्रुप की ओर से ¨हदी व अंग्रेजी की वाद-विवाद प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नारायण कालेज ऑफ साइंस आ‌र्ट्स में आयोजित इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने भागीदारी की। सीनियर बच्चों की प्रतियोगिता अंग्रेजी में व जूनियर की ¨हदी में कराई गई। सीनियर वर्ग का विषय वॉर इज दि लास्ट वे ऑफ पीस रखा गया था। जबकि जूनियर गु्रप का विषय बच्चों द्वारा मोबाइल का चलन अच्छा है रखा गया था।

जूनियर वर्ग में कराई गई प्रतियोगिता में सेंटमेरी की राधिका प्रथम, नारायण कालेज के कौशलेन्द्र द्वितीय तथा संत विवेकानंद की आयुषी ने विषय के पक्ष में तृतीय स्थान हासिल किया। विषय के विपक्ष में सेंटमेरी के यश प्रथम, एसएस मेमोरियल के आशीष द्वितीय तथा नारायण कालेज के विमल तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में विषय के पक्ष में नारायण कालेज के उत्कर्ष प्रथम, डीपीएस के प्रखर द्वितीय तथा सेंटमेरी की कृतिका तृतीय स्थान पर रहीं। विषय के विपक्ष में डीपीएस के सर्वज्ञ प्रथम, किड्स बैली की प्रियंका द्वितीय व सेंटमेरी की सैय्यद अक्श तृतीय स्थान पर रहीं। इससे पूर्व सहोदय के अध्यक्ष व सेविन हिल्स के प्रधानाचार्य कैलाश यादव के साथ ही सहोदय गु्रप के प्रधानाचार्य भावना ¨सह, प्रेमनारायण अग्निहोत्री, अभिषेक सक्सेना व सुनील पांडेय ने संयुक्त रुप से प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया।

chat bot
आपका साथी