अब आशा व एएनएम संभालेंगी किशोरों के टीकाकरण का जिम्मा

जागरण संवाददाता इटावा 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण का जिम्मा अब आशा व ए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 06:31 PM (IST)
अब आशा व एएनएम संभालेंगी किशोरों के टीकाकरण का जिम्मा
अब आशा व एएनएम संभालेंगी किशोरों के टीकाकरण का जिम्मा

जागरण संवाददाता, इटावा : 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण का जिम्मा अब आशा व एएनएम को दिया जा रहा है। जनपद में एक लाख 10 हजार 942 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है। लेकिन 20 जनवरी तक 52 हजार 665 किशोरों का ही टीकाकरण अब तक हो सका है। विभाग के पास 22 जनवरी को लक्ष्य पूरा करने की डेट लाइन थी लेकिन अब इतने समय में यह लक्ष्य पूरा होना संभव नहीं दिख रहा है। यह स्थिति तब है जब स्कूलों में लगभग टीकाकरण का कार्य पूरा हो चुका है। विभाग के अधिकारी अब अपने स्वास्थ्य केंद्रों के नेटवर्क में शामिल आशा, एएनएम को इसकी जिम्मेदारी सौंप रहे हैं।

आशा व एएनएम को कोविशील्ड वैक्सीन देकर गांव-गांव भेजा जाएगा और वहां पर रह रहे किशोरों की जानकारी करके उन्हें टीका लगवाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. श्रीनिवास ने बताया कि आशा व एएनएम को किशोरों के टीकाकरण की जिम्मेदारी दी जा रही है। स्कूलों का टीकाकरण करीब-करीब समाप्त हो चुका है। अभी लक्ष्य आधा हुआ है। जल्द ही इसे पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में हेल्प लाइन वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। यह अब तक छह हजार 189 लोगों को लग चुकी है। जबकि 12 हजार का लक्ष्य है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

---------------

पुलिस कर्मियों को लगाई गई बूस्टर डोज

संवादसूत्र, वैदपुरा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने थाने के 30 कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई जिसमें थानाध्यक्ष राजीव कुमार यादव सहित दो सब इंस्पेक्टर व 27 पुलिस कर्मी शामिल थे। अस्पताल के स्वास्थ्य कार्यकर्ता विकास कुमार व राजेंद्र कुमार ने बूस्टर डोज पुलिस कर्मियों को लगाई। डायल-112 के केके तिवारी सहित अन्य लोगों को भी बूस्टर डोज लगाई गई। थानाध्यक्ष राजीव यादव ने आहवान किया कि सभी लोग समय पर वैक्सीन लगवाएं जिससे कोरोना महामारी पर जीत हासिल की जा सके। कुल मिलाकर 30 पुलिस कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में जगह-जगह शिविर लगाकर स्वास्थ्य कर्मचारी वैक्सीनेशन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी