नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल का लिया जायजा

सीएचसी पर बनाए गए कोविड-19 अस्पताल का जिला नोडल अधिकारी विशेष सचिव रामयज्ञ मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में भर्ती हुए कोविड-19 के मरीजों के बारे में जानकारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:19 PM (IST)
नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल का लिया जायजा
नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, भरथना : सीएचसी पर बनाए गए कोविड-19 अस्पताल का जिला नोडल अधिकारी विशेष सचिव रामयज्ञ मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में भर्ती हुए कोविड-19 के मरीजों के बारे में जानकारी की। ग्राम कंधेशी पचार में निगरानी समिति की शिथिलता पर नाराजगी जाहिर कर अपने अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अस्तपाल में चिकित्सक रूम के साथ अन्य स्टाफ के बैठने तथा काम करने के स्थान का भी निरीक्षण किया। व्यवस्था देखकर एसडीएम इंद्रजीत सिंह, तहसीलदार गजराज सिंह तथा सीएचसी अधीक्षक डा. अमित दीक्षित की सराहना की। इस मौके पर नायब तहसीलदार विशाल सिंह, अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलू शुक्ला, नगर पालिका कोविड-19 प्रभारी रामजी भदौरिया के साथ स्वास्थ्य केंद्र का स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी