जेआर खुदकशी प्रकरण में अब तक मुकदमा नहीं

संवाद सहयोगी सैफई सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के जूनियर डाक्टर (जेआर) वंदना शुक्ला खुदकुशी प्रकरण में पुलिस की जांच दूसरे दिन भी शनिवार को जारी रही। इस मामले में शुक्रवार को वंदना के पिता गाजियाबाद निवासी केके शुक्ला द्वा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Sep 2019 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:22 AM (IST)
जेआर खुदकशी प्रकरण में अब तक मुकदमा नहीं
जेआर खुदकशी प्रकरण में अब तक मुकदमा नहीं

....

संवाद सहयोगी, सैफई (इटावा) : अफसरों से शिकायत के बाद भी जूनियर डॉक्टर (जेआर) वंदना शुक्ला खुदकशी प्रकरण में मुकदमा नहीं दर्ज हो सका है। पिता भाजपा नेता केके शुक्ल का डीएम-एसएसपी को दिया प्रार्थनापत्र 24 घंटे बाद भी सैफई थाने नहीं पहुंचा। इधर वंदना का लॉक आइफोन व लैपटॉप खुलवाने के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट बुलाए हैं।

सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में फांसी लगाकर जान देने वाली डॉ.वंदना के मोबाइल व लैपटॉप लॉक होने से पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जांच कर रहे सीओ क्राइम एसएन वैभव पांडेय ने बताया कि लैपटॉप व मोबाइल खुलने पर जानकारियां सामने आएंगी। इधर सैफई थाना प्रभारी चंद्रदेव सिंह ने बताया कि वंदना के परिवारीजन ने जिला मुख्यालय में अधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिया है। प्रार्थनापत्र मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी