एकतरफा प्रेम में हुआ था इटावा का चौहरा हत्याकांड

नेहा से इकतरफा प्रेम में गांव के एक व्यक्ति ने एकाधिकार जमाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पीट दिया। इससे नाराज होकर उसने नेहा का कत्ल करा दिया।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 10:16 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 10:16 PM (IST)
एकतरफा प्रेम में हुआ था इटावा का चौहरा हत्याकांड
एकतरफा प्रेम में हुआ था इटावा का चौहरा हत्याकांड

इटावा (जेएनएन)। कांशीराम कालोनी राहतपुरा में हुआ चौहरा हत्याकांड इकतरफा प्रेम, अपमान की परिणति था। मृतका नेहा से इकतरफा प्रेम करने वाले गांव के ही एक व्यक्ति ने एकाधिकार जमाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उसे पीट दिया। इससे नाराज होकर उसने नेहा का कत्ल करा दिया। राजफाश न हो जाए, इसलिए उसके तीन बच्चों की भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है।

नेहा का पति जेबकतरा था

एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेहा के कथित पति छोटेलाल के पास कमाई का कोई साधन नहीं था। वह ट्रेन आदि में लोगों की जेब काटता था। उसकी शादी नहीं हुई थी बल्कि वह नेहा को दिल्ली से खरीदकर लाया था। छोटेलाल को कमजोर देख गांव का ही राजकुमार उर्फ अन्ना नेहा से इकतरफा प्रेम करने लगा। वह एकाधिकार समझता था इसलिए किसी अन्य व्यक्ति से नेहा के बात करने व मिलने पर एतराज करता था। 15 दिन पहले नेहा से इसका विरोध किया तो पड़ोसियों ने अन्ना की पिटाई कर दी थी। इसपर अन्ना ने नेहा की हत्या की साजिश रची।

सोनू व रवि को गिरफ्तार

दरअसल अन्ना ने सोनू को उसके बेटे के इलाज के लिए ढाई लाख रुपये दिए थे। सोनू यह रकम लौटाने में असमर्थ था इसलिए इसके बदले नेहा की हत्या करने को कहा गया। सोनू के काम में रवि उर्फ पन्नू निवासी ग्राम जौटई पोरसा मुरैना मप्र. ने भी साथ दिया। सोनू व रवि को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्ना की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि रविवार की रात में नेहा की हत्या करने के बाद हत्यारों ने और उसकी तीन बेटियों तुलसी, मोनी, कल्लो को चौथी मंजिल से फेंक दिया था जिससे तीनों की मौत हो गई थी। सोमवार की सुबह घटना का पता चला था। 

chat bot
आपका साथी