मां नारायणी कॉलेज ने किया परीक्षार्थियों को सम्मानित

संवाद सहयोगी जसवंतनगर मां नारायणी इंटर कॉलेज कचौरा रोड ने बोर्ड परीक्षाफल में हाईस्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 10:50 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:06 AM (IST)
मां नारायणी कॉलेज ने किया परीक्षार्थियों को सम्मानित
मां नारायणी कॉलेज ने किया परीक्षार्थियों को सम्मानित

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : मां नारायणी इंटर कॉलेज कचौरा रोड ने बोर्ड परीक्षाफल में हाईस्कूल एवं इंटर की प्रदेश तथा जिला मेरिट में स्थान बनाने के बाद सफल परीक्षार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया है।

कॉलेज की हाईस्कूल की छात्रा दीपिका यादव ने 94.33 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट में सातवां स्थान तथा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतिभा यादव ने 92.33 प्रतिशत अंकों के साथ जिला मेरिट में आठवां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अदिति ने 91 प्रतिशत, सलोनी व प्रिया चौहान ने 89 प्रतिशत, संजना ने 88 प्रतिशत, काजल व रिया ने 86 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में स्वेता राठौर ने 85 प्रतिशत, सुजाता यादव ने 82 प्रतिशत, स्वरांजलि, प्रांशू तोमर, उदय प्रताप, शिवम पाल, प्रवीन प्रजापति, अंकित कुमार व अन्य 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। प्रबंधक भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट व डायरेक्टर मोहित सनी यादव, प्रधानचार्य ब्रजमोहन यादव ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

महेवा : लोकमान्य रूरल इंटर कॉलेज की शिल्पी ने हाईस्कूल में 86.2 प्रतिशत अंक, छात्रों में दिनेश भदौरिया ने 80 प्रतिशत अंकों के साथ कालेज टॉप किया। अहेरीपुर स्थित बिहारी जी इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के आदित्य गौतम ने 85.16 प्रतिशत, आफरीन ने 81.66 प्रतिशत व समीर ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

मेधावियों का प्रधानाचार्य महेवा कॉलेज डॉ. एसएस त्रिपाठी, प्रबंध समिति के मंत्री प्रदीप चौबे, उप सचिव राजू दुबे, अहेरीपुर कॉलेज के प्रधानाचार्य भगवान दास त्रिपाठी ने उत्साहवर्धन किया।

बकेवर : लखना स्थित गैलेक्सी पब्लिक स्कूल की हाईस्कूल की छात्रा सोनी यादव ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करके लखना का नाम रोशन किया। प्रबंधक बृजमोहन सिंह ने बताया कि सोनी ने 600 में 534 अंक प्राप्त किए हैं। इस मौके पर छात्रा को शिवम चौहान, गोलू चौहान, सौरभ, गिरीश चंद्र ने सम्मानित किया। प्रधानाचार्य निशा सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रखर शुक्ला व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ओम दुबे को भी सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी