दौड़ में काजल और अंकुश अव्वल

जागरण संवाददाता इटावा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा स्टेडियम में जनपद स्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 10:57 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:30 PM (IST)
दौड़ में काजल और अंकुश अव्वल
दौड़ में काजल और अंकुश अव्वल

जागरण संवाददाता, इटावा : युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा स्टेडियम में जनपद स्तरीय ग्रामीण बालक बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन विधा का आयोजन किया गया। 800 मीटर बालक वर्ग दौड़ का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह धाकरे ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अनुशासन में रहकर खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए ताकि वह अपने गांव, प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर सके।

जिला युवा कल्याण अधिकारी विकास यादव ने उनका स्वागत किया। डॉ. राजवीर यादव, अजय यादव व बिदु का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी एसके लहरी ने कहा कि खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारे हुए खिलाड़ी को अपना मनोबल न गिराकर नए प्रयास से मेहनत कर जीत हासिल करनी चाहिए।

बालिका वर्ग 100 मीटर में काजल प्रथम, निक्की द्वितीय, रितुपाल तृतीय, 400 मीटर दौड़ में ममतेश प्रथम, तृप्ति द्वितीय, सावित्री तृतीय, 800 मीटर दौड़ में ममतेश प्रथम, शालिनी द्वितीय, नेहा राजावत तृतीय रहीं। बालक वर्ग में अंकुश तिवारी प्रथम, शिव कुमार द्वितीय, तेजवीर तृतीय, 800 मीटर दौड़ में सचिन प्रथम, शिव कुमार द्वितीय, अवनीश तृतीय रहे। प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में सेवानिवृत्त प्रशिक्षक लालजी प्रसाद दुबे, भोला सिंह, दीपी सिंह, बृजेश कुमार, नृदेव आर्य उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने में कनिष्ठ सहायक राजीव त्रिपाठी तथा विभागीय पीआरडी जवान उपस्थित रहे।

तेजस, उन्नति व कुशाग्र ने जीते पदक : ऑल इंडिया सिकोकाई ई कांता चैंपियनशिप में तेजस पटेल, उन्नति पटेल, कुशाग्र शुक्ला व अंश कुमार ने पदक जीते। इस अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष विकास शाक्य, विशिष्ट अतिथि अशोक राजपूत जिलाध्यक्ष जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने तेजस पटेल, अंश कुमार, कुशाग्र शुक्ला को सम्मानित किया। इसके अलावा उन्होंने शुभि पटेल, हिमांशी राठौर, अंशिका गुप्ता को भी विभिन्न स्थान पाने पर प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए। इटावा कराटे डू एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक अरविद कटियार, सहयोगी प्रशिक्षक शिवम कटियार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अशोक यादव, संजीव राजपूत, सुधा राजपूत, अनिल राजपूत, संजीव शाक्य, रवि तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी