शराब ठेकेदारों को अब सिक्योरिटी मनी पर मिलेगा ब्याज

जागरण संवाददाता, इटावा : शराब ठेकेदारों को अब प्रदेश सरकार के पास जमा की जाने वाली सिक्योरिट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 08:06 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 10:07 PM (IST)
शराब ठेकेदारों को अब सिक्योरिटी मनी पर मिलेगा ब्याज
शराब ठेकेदारों को अब सिक्योरिटी मनी पर मिलेगा ब्याज

जागरण संवाददाता, इटावा : शराब ठेकेदारों को अब प्रदेश सरकार के पास जमा की जाने वाली सिक्योरिटी मनी पर ब्याज मिलेगा। शासन ने पहली बार कैश के बजाए एनएससी (राष्ट्रीय बचत पत्र) लिए जाने की व्यवस्था लागू की है। पिछले वर्ष सरकार ने ठेकेदारों से सिक्योरिटी मनी कैश में ली थी, इससे उन्हें कोई फायदा नहीं मिल सका था।

अधिकारियों के मुताबिक पारदर्शिता लाने के लिए शासन ने कई अन्य भी प्रावधान किए हैं। जिसमें अब आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। साथ ही आवेदकों को हैसियत प्रमाण पत्र में भी छूट दी गई है।

इस बार रिन्यूवल में शासन ने ठेकेदारों को राहत दी है। ठेकेदार पुरान जमा सिक्योरिटी मनी की भी एनएससी बनवाकर ब्याज उठा सकते हैं। नवीनीकरण से बची दुकानों को उठाने के लिए ई-लॉटरी नौ फरवरी से शुरू की जाएगी। नवीनीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। जिले में शराब की दुकानें

- देशी शराब की दुकानें 140

- अंग्रेजी शराब की 52

- बीयर की 140 दुकानें

''इस बार से देशी, अंग्रेजी व बीयर की दुकानों के लिए दिए जाने वाले ठेकों में ठेकेदारों से अब नकद सिक्योरिटी की जगह एनएससी प्रमाणपत्र लिए जाएंगे। जिस दुकान का ठेका जितनी धनराशि का उठाया जाता है, उसकी 10 फीसद धनराशि सिक्योरिटी के रुप में जमा की जाती है। इस बार एनएससी के रूप में सिक्योरिटी जमा कराने से गद्दीदार को ब्याज का लाभ भी मिल सकेगा। जो नकदी लिए जाने पर नहीं मिलता था।''

- कमल कुमार शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी

chat bot
आपका साथी