ईमानदारी:वापस किये सड़क पर मिले रुपये व जेवर

जागरण संवाददाता इटावा मुगलपुर नरैनी इकदिल निवासी बुद्ध प्रकाश की ईमानदारी ने सभी को चकित कर दिया। इससे सभी ने उनकी सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को बाबरपुर से टैंपो से सीतेश देवी पत्नी अशोक सिंह गुर्जर निवासी टीकरी मालनपुर मध्य प्रदेश जा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 08:53 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 06:28 AM (IST)
ईमानदारी:वापस किये सड़क पर मिले रुपये व जेवर
ईमानदारी:वापस किये सड़क पर मिले रुपये व जेवर

जागरण संवाददाता, इटावा : मुगलपुर नरैनी इकदिल निवासी बुद्ध प्रकाश की ईमानदारी ने सभी को चकित कर दिया। इससे सभी ने उनकी सराहना की। एसएसपी ने उन्हें सम्मानित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को बाबरपुर से टैंपो से सीतेश देवी पत्नी अशोक सिंह गुर्जर निवासी टीकरी मालनपुर मध्य प्रदेश जा रही थी। चंबलपुल से पूर्व उनका बैग टैंपो से नीचे गिर गया, जिसमें तकरीबन दो लाख की नकदी व जेवर बताए गए हैं। उसी दौरान मध्य प्रदेश की ओर से बाइक से बुद्ध प्रकाश इटावा लौट रहे थे। सड़क पर पड़े बैग को उन्होंने उठा लिया तथा जब खोल कर देखा तो उसमें नकदी व जेवर मौजूद थे। बुद्ध प्रकाश ने ईमानदारी का परिचय दिया और बैग को लेकर वह सीधे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के पास पहुंचे, जिन्होंने उनकी ईमानदारी से खुश होकर पहले पुष्प गुलदस्ता भेंट कर बुद्ध प्रकाश का स्वागत किया तथा थाना सिविल लाइन ले जाकर बैग मालिक का पता किया। अंत में सीलेश देवी ने बैग को अपना बताया। पहचान के बाद बैग पुलिस ने सीलेश देवी को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी