मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2,552 मरीजों को मिला लाभ

कोरोना काल के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 07:05 PM (IST)
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2,552 मरीजों को मिला लाभ
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2,552 मरीजों को मिला लाभ

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 2,552 मरीजों को मिला लाभ

जागरण संवाददाता, इटावा : कोरोना काल के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर शुरू हुए मुख्यमंत्री आरोग्य मेला दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए संजीवनी साबित हो रहे हैं। रविवार को जनपद की 34 स्वास्थ्य यूनिटों पर लगे आरोग्य मेलों में सकल रूप से 2552 मरीजों को इसका लाभ मिला।

नोडल अधिकारी डा. अजय कौशल ने बताया इन मेलों में 1020 पुरुष मरीज तथा 852 महिला मरीजों को सीधा लाभ मिला। इस दौरान 170 चिकित्सकों व 68 पेरा मेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं दीं। आरोग्य मेलों में 680 बच्चे तथा 353 नेत्र रोगी आए। त्वचा रोगी 413 व गर्भवती महिलाएं 99 उपचार के लिए आईं। शिविर में 163 गोल्डन कार्ड बनाए गए तथा 340 मरीजों ने मलेरिया की जांच कराई।

आरोग्य मेलों में 604 लोगों ने कोविड की जांच कराई तथा हेपाटाइटिस बी की जांच को 175 तथा सी की जांच को 142 मरीज आए। मानसिक रोगी 359, गैस के 520 मरीज सहित अन्य बीमारियों के 315 मरीज उपचार के लिए आए। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवानदास ने बताया कि हर केंद्र पर मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए छाया व शीतल पानी की व्यवस्था की गई थी, मरीजों को घरों से लाने व ले जाने के लिए नि:शुल्क एबुलेंस की व्यवस्था की गई थी।

chat bot
आपका साथी