शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गंभीरता से करें

संवाद सहयोगी सैफई जिलाधिकारी जेबी सिंह ने तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतों के प्रति गंभीर रहें और समयावधि के भीतर उनका निस्तारण करें। निस्तारण की सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य दी जाए। ताकि फरियादी संतुष्ट रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 06:24 AM (IST)
शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गंभीरता से करें
शिकायतों का निस्तारण अधिकारी गंभीरता से करें

संवाद सहयोगी, सैफई : जिलाधिकारी जेबी सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों से कहा कि वे शिकायतों के प्रति गंभीर रहें और समयावधि के भीतर उनका निस्तारण करें। निस्तारण की सूचना शिकायतकर्ता को अवश्य दी जाए। ताकि फरियादी संतुष्ट रहे।

तहसील समाधान दिवस में रामवीर सिंह निवासी नगरिया छिमारा ने ग्राम पंचायत निधि से स्थापित इंडिया मार्का हैंडपंप को रीबोर कराये जाने, बृजमोहन निवासी सैफई ने अपनी भूमि से अवैध कब्जा हटवाये जाने, शिवकांत निवासी नगला सूरजभान ने चकरोड पर मिट्टी डलवाये जाने, बबली देवी नि. हितौनी ने राशन डीलर द्वारा राशन न दिये जाने, कालिन्दी देवी निवासी शिवपुरी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने, शौकीन सिंह निवासी सिगपुर ने घरेलू रीडिंग मीटर बदलवाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये। जिन्हें पृष्ठांकित कर संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए गए। समाधान दिवस में 57 शिकायती पत्र आए जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ राजा गणपति आर ने भी शिकायतों को सुना। सीएमओ डा. अनिल कुमार अग्रवाल, उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए उमाकांत त्रिपाठी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी