अब बाहर की दवा नहीे लिख सकेंगे सरकारी चिकित्सक

जागरण संवाददाता, इटावा : सरकारी अस्पतालों में रोगियों को बाहर की दवा लिखे जाने की शिकाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 09:17 PM (IST)
अब बाहर की दवा नहीे लिख सकेंगे सरकारी चिकित्सक
अब बाहर की दवा नहीे लिख सकेंगे सरकारी चिकित्सक

जागरण संवाददाता, इटावा : सरकारी अस्पतालों में रोगियों को बाहर की दवा लिखे जाने की शिकायत को प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है, इस प्रथा पर अंकुश लगाने के लिए प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पी हेकाली झिमोमी ने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला एवं पुरुष को आदेशित करके शासन के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित चिकित्सक पर कार्रवाई तय की गई है।

मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला जिला अस्पताल डा. अशोक कुमार जाटव ने बताया कि शासनादेश का पालन करने के लिए अस्पताल में कार्यरत समस्त चिकित्सकों को अवगत कराते हुए कहा गया है कि वह किसी भी सूरत में रोगियों को बाहर की दवा न लिखें, उन्होंने फार्मासिस्ट भंडार डा. जेएन वर्मा को भी अवगत करा दिया कि जो दवाएं खत्म हों उनकी सूचना पहले से ही दे दी जाए तथा दवाओं की कमी न रहने पाए। इसको लेकर सीएमएस महिला व सीएमएस पुरुष डा. एसएस भदौरिया ने भी आपात बैठक बुलाकर चिकित्सकों को शासनादेश से अवगत कराया तथा बजार की दवाएं न लिखने की सलाह दी। डा. उमेश कुमार, डा. सिद्धार्थ, डा. प्रभात कुमार, डा. जेपी चौधरी सहित अनेक चिकित्सक रहे।

chat bot
आपका साथी